बलरामपुर

हादसे से बचाने घुमंतू मवेशियों को रेडियम बेल्ट
11-Aug-2025 10:04 PM
हादसे से बचाने घुमंतू मवेशियों को रेडियम बेल्ट

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,11 अगस्त। सडक़ पर विचरण करने वाले घुमंतू पशुओं में रेडियम बेल्ट लगाकर पशुओं को सुरक्षित किया जा रहा है। साथ ही पशुपालकों को समझाइश भी दी जा रही है कि वे अपने पशुओं को सुरक्षित रखने हेतु अपने अपने घरों में बांधकर रखें एवं खुला नहीं छोड़ें।

अभी तक विभाग के द्वारा 100 से अधिक पशुओं में रेडियम बेल्ट पहनाकर सुरक्षित किया गया है। पशुओं को रेडियम बेल्ट पहनाकर सुरक्षित करने का कार्य सतत जारी है। पशुओं में रेडियम बेल्ट लगाने में डॉ. अनमोल सिंह, विजय जायसवाल, राकेश यादव, गोपाल राम, विनेश यादव, संतोष कश्यप, कालीचरण भारती, सुकुमार मंडल एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों का सक्रिय योगदान रहा।


अन्य पोस्ट