बलरामपुर
एकलव्य विद्यालय की छात्रावास अधीक्षिका ने की खुदकुशी ,जांच
02-Aug-2025 8:20 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 2 अगस्त। रामानुजगंज के वार्ड क्रमांक 03 स्थित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय के कन्या छात्रावास की अधीक्षिका नेहा वर्मा का शव उनके सरकारी आवास के कमरे में शनिवार सुबह दुपट्टे के फंदे से लटका हुआ मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक मृतिका छात्रावास अधीक्षिका नेहा वर्मा, पटना (बिहार) की रहने वाली थीं। बीते साल 27 जून 2024 को यहां रामानुजगंज के एकलव्य विद्यालय में पदस्थ हुई थीं। मृतिका के परिजनों को जानकारी दे दी गई है उनके पहुंचने के बाद ही शव का पोस्ट मार्टम कराया जाएगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


