बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर/बरियों, 29 जुलाई। होटल में सो रही महिला को जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करते हुए गलत नीयत से छेड़छाड़ करने वाले आदतन आरोपी को चौकी बरियों पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी के विरुद्ध जिला सरगुजा के थाना धौरपुर में कई संगीन मामले दर्ज हैं।
घटना राजपुर थाना क्षेत्र के बरियों चौकी की है। 28 जुलाई को आवेदिका ने चौकी बरियों में शिकायत दर्ज कराई कि 27 जुलाई की शाम को करीब शाम 5 बजे एक आदमी मेरे होटल में आया और अपना नाम अरबाज खान, निवासी बिलमा, धौरपुर का बताया और बोला कि मोबाईल को चार्ज में लगाना है लगा दीजिए तो मैं चार्ज में लगा दी। फिर एक घण्टा बाद वह अपना मोबाईल लेकर चला गया। मैं रात को 11-12 बजे करीब होटल बंद करके सो रही थी, होटल में सामने नेट बंधा हुआ था। उसको खोलकर अरबाज होटल के अन्दर घुस गया तथा मुझे जबरजस्ती पटक कर बेईज्जत करने लगा, मैं चिल्लाई तो गला पकडऩे लगा और गाली देकर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने लगा। फिर मैं वहां से किसी तरह दौडक़र चिल्लाते हुए पेट्रोल पम्प की ओर भागी। पम्प में अशोक, रामकुमार लोग सो रहे थे, ऑफिस का दरवाजा खुला था। मेरा आवाज सुनकर वो लोग जग गये। मैं डर से पम्प के ऑफिस में घुस गई, वहां भी अरबाज पीछे-पीछे आ गया और मुझे पकडऩे लगा।
मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा बीच बचाव किये तो उन्हें पत्थर से मारने लगा। तब तक गाँव के लोग भी इकठ्ठा हो गये और पकडऩे लगे, तब लकड़ी फाडऩे वाला टांगी से एक गवाह को हाथ में मार दिया, फिर बड़ी मुश्किल से आरोपी को पकड़े और टांगी को उससे छीनकर होटल के पास रखे।
सूचना पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर पीडि़ता का बयान कर डॉक्टरी मुलाहिजा कराया गया है। प्रकरण में प्रथम दृष्टया आरोपी अरबाज अली के विरूद्ध अपराध घटित करना पाये जाने पर गिरफ्तार कर किया गया है। गिरफ्तार आरोपी अरबाज खान सातिर व बदमाश किस्म का व्यक्ति है उसके विरूद्ध थाना धौरपुर, जिला सरगुजा में कई अपराध पंजीबद्ध है।


