बलरामपुर

बारिश: दीवार गिरने से बच्ची की मौत, परिवार के 4 घायल
26-Jul-2025 9:10 PM
बारिश: दीवार गिरने से बच्ची की मौत, परिवार के 4 घायल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 26 जुलाई। रामानुजगंज नगर के वार्ड क्रमांक 13 में आज सुबह घर की दीवार गिरने से 3 मासूम बच्ची व दंपति दब गए। हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, वहीं सभी घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 13 में रहने वाले प्रमोद रवि उम्र 40 वर्ष अपनी पत्नी सुनीता देवी उम्र 34 वर्ष अपने बच्ची राधा उम्र 10 वर्ष,खुशबू उम्र 8 वर्ष,काजल उम्र 9 वर्ष के साथ सोए थे, इसी दौरान सुबह 5 के करीब घर के बगल में जर्जर घर की दीवार मूसलाधार बारिश के कारण गिर गई, जिसमें पांचों दब गए, जिसमें उनके 8 वर्षीय बच्ची खुशबू की मौत हो गई।

अस्पताल के अधीक्षक डॉ. शरद चंद की देख रेख में घायलों का इलाज चल रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने घायलों के उचित इलाज के लिए डॉक्टर से बात की और घायलों के इलाज के लिए हर संभव मदद देने की बात कही।

स्थानीय लोगों की तत्परता से चार की बची जान

दीवार गिरने से जहां एक की मौत हो गई वहीं चार लोगों की जान स्थानीय लोगों की तत्परता से बची। घटना के बाद बड़ी संख्या में अगल-बगल के लोग एकत्रित हो गए जिनके द्वारा साहस का परिचय देते हुए तत्काल मलबे को हटाकर सभी को सुरक्षित बाहर निकल गया थोड़ी सी भी देरी सभी के जान पर बन जाती।

जर्जर घर आज टूटना था,जिसके पहले हो गई घटना

जर्जर घर पिंटू भुइयां का बताया जा रहा है, जो टूट गया था जिसे आज तोडऩा था,परंतु तोडऩे से पहले हृदय विदारक घटना हो गई। घटना के बाद स्वजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। पूरे मोहल्ले में मातम पसर गया।


अन्य पोस्ट