बलरामपुर

नौ दिवसीय श्री महारुद्र यज्ञ व शिव पुराण कथा शुरु
26-Jul-2025 9:05 PM
नौ दिवसीय श्री महारुद्र यज्ञ व शिव पुराण कथा शुरु

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर,26 जुलाई। बलरामपुर जिले के राजपुर स्थित ग्राम कर्रा के कर्मेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित नौ दिवसीय श्री महारुद्र यज्ञ एवं शिव पुराण कथा शुक्रवार को विधिवत पूजा अर्चना के साथ प्रारंभ किया गया। इस नौ दिवसीय आयोजन के शुभारंभ पर ग्राम कर्रा के कर्मेश्वर महादेव मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई जहाँ क्षेत्रीय विधायक सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

ग्राम पंचायत कर्रा में वर्षों पुराना कर्मेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार के उपलक्ष्य पर नौ दिवसीय श्री महारूद्र यज्ञ एवं शिव पुराण कथा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। नौ दिन चलने वाले इस कार्यक्रम में शुक्रवार को शिव मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई।

कलश यात्रा कर्मेश्वर महादेव मंदिर से आरंभ होकर ग्राम कर्रा से होते हुए पतरातू डीएवी स्कूल तक गई जिसके बाद वापसी के दौरान शिव मंदिर के पास ही छठ घाट पर जल लेकर कर्मेश्वर महादेव मंदिर पर जाकर कलश यात्रा समाप्त हुई। कलश यात्रा में हजारों की संख्या में ग्रामीण महिलाएं एवँ पुरुषों सहित युवा बच्चे शामिल हुए जो भगवा वस्त्र एवँ झंडे से शुशोभित हो रहे थे। कलश यात्रा के दौरान शिव भक्तों ने भगवान भोलेनाथ की जमकर जयकारा लगाया।वहीँ कार्यक्रम को लेकर पुरे कर्रा गाँव को भगवा झंडो से सजाया गया था।

गौरतलब है कि ग्राम पंचायत कर्रा में वर्षों पुराने प्राचीन शिव मंदिर का ग्रामीणजनों के सहयोग से जीर्णोद्धार कराया जा रहा है। मंदिर को नए रूप में आकर्षक व भव्य बनाया जा रहा है और मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पुर्ण होने को है।

प्राचीन कर्मेश्वर महादेव मंदिर के जीर्णोद्धार होने पर नौ दिवसीय श्री महारुद्र यज्ञ एवँ शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है।

इस कार्यक्रम के तहत 25 जुलाई से श्रावण शुक्ल पक्ष के एकम से नौ दिवसीय श्री महारुद्र यज्ञ एवँ शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है । इस कार्यक्रम में शुक्रवार को कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

26 जुलाई को शिव महापुराण माहात्म्य कथा 27 जुलाई को अदिशिव लिंग पूजन कथा 28 जुलाई को नारद मोह,कुबेर चरित्र, सती चरित्र 29 जुलाई को शिव सती विवाह उत्सव 30 जुलाई को पति व्रत धर्म का उपदेश विहार कार्तिकेय गणेश विवरण 31 जुलाई को त्रिपुरासुर वध,जलंधर उद्धार 1 अगस्त को द्वादश ज्योतिर्लिंग महात्म्य उमा सहिता कथा विस्तार एवँ अंतिम दिन 2 जुलाई को पूर्णाहुति तविज्वाचन पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।

इस नौ दिवसीय चलने वाले आयोजन में प्रतिदिन महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। वहीँ इस कार्यक्रम में ऋषभतीर्थ गहरिनमुड़ा के भागवत भूषण पंडित दिव्य आनंद तिवारी जी महाराज के द्वारा श्री महारुद्र यज्ञ एवँ शिव महापुराण कथा का वाचन किया जाएगा। मंदिर समिति एवँ गाँव के शिवभक्तों ने इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

सामरी विधायक हुर्इं कलश यात्रा में शामिल

ग्राम कर्रा में आयोजित होने वाले नौ दिवसीय श्री महारुद्र यज्ञ एवँ शिव पुराण कथा के आयोजन के पहले दिन कलश यात्रा में सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा भी शामिल हुर्इं।वे ग्रामीण महिलाओं के साथ भगवा वस्त्र धारण कर अपने सर पर कलश लेकर पूरे यात्रा में शामिल रहीं।


अन्य पोस्ट