बलरामपुर

2 बाइक सहित चोरी का आरोपी गिरफ्तार
25-Jul-2025 9:58 PM
2 बाइक सहित चोरी का आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर/कुसमी, 25 जुलाई। दुकान के सामने खड़ी मोटर सायकल का लॉक तोडक़र चोरी करने वाले आदतन एवं शातिर आरोपी को कुसमी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से चोरी की गई मोटरसायकल सहित एक अन्य मोटर सायकल भी बरामद किया।

पुलिस ने बताया कि सेमरा कुसमी निवासी अनिल कुमार 17 जुलाई को थाना कुसमी में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह रोज की तरह अपनी मोटरसायकल को सेमरा रिंग रोड में अपने दुकान के सामने खड़ी करता था। 16 जुलाई के भी लगभग 11.30 बजे अपने दुकान के सामने मोटर सायकल क्रमांक सी.जी. 15 डी.आर 9346 को खड़ा किया था। सुबह उठकर देखा तो कोई अज्ञात चोर मोटरसायकल चोरी कर ले गया है।

प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया था। जाँच के दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि संदेही रैनुल अंसारी के जरहाटोंगरी जंगल में है। पता चलने पर संदेही रैनुल अंसारी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि 16.जुलाई  की रात्रि 1.30 बजे मैं अकेले सेमरा लाईन पारा दुकान घर के बाहर खड़ी काले रंग की मोटरसायकल होण्डा साईन क सी.जी. 15 डी. आर. 9346 को लॉक तोडक़र डायरेक्ट करके चोरी कर ले गया ।

और सरईडीह थाना सामरीपाठ के सजाद अंसारी के पास 1000/- रूपये में सौदा किया था। इसके पहले जोजोपारा से एक पुराना स्पलेण्डर एवं लाईनपारा सेमरा से एक नग एचएफ डिलक्स और एक नग होण्डा साईन को चोरी करके सरईडीह के सजाद अंसारी को 2000-2000 रूपये में बेचा था। शंकरगढ़ जमड़ी से एक सुपर स्पलेण्डर को भी चोरी करके लाया था और कई जगह से अनेक मोटर सायकल को चोरी करके सजाद् अंसारी के पास ही देता था। जिससे उसे मोटर सायकल के एवज में 2000 रूपये की दर से पैसा देता था।

आरोपी ने बताया कि शंकरगढ़ जमड़ी के सुपर स्पलेण्डर को झाड़ी में छिपाकार रखा हूं। आरोपी के बताने पर चोरी गये मोटर सायकल को पुलिस ने बरामद कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार  खिलाफ धारा 303(2), 3(5) बी.एन. एस के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। वहीँ चोरी के वाहन खरीदने वाला आरोपी सजाद् अंसारी फरार है, जिसकी पता तलाश लगातार की जा रही है।


अन्य पोस्ट