बलरामपुर

ओवरटेक करते बाइक में फंसी साड़ी, सडक़ पर मासूम आया ट्रक की चपेट में, मौत
25-Jul-2025 5:51 PM
ओवरटेक करते बाइक में फंसी  साड़ी, सडक़ पर मासूम आया ट्रक की चपेट में, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर 24 जुलाई। गुरुवार देर शाम बच्चे का इलाज कराने जाने के दौरान नगर के गांधी चौक के पास एक ट्रक को ओवरटेक करते समय मोटरसाइकिल सवार महिला के मोटरसाइकिल में साड़ी फंसने से महिला सहित उसके गोद में 11 माह का मासूम सडक़ पर गिर गए, जिसके बाद बगल से गुजर रहे ट्रक के सामने पहिये में बच्चे का हाथ दब गया।  घटना के बाद गंभीर हालत में बच्चे को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए लाया गया, जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई, वहीं इस घटना में बच्चे की मां को हाथ एवं कंधे में चोट लगी है।

घटना गुरुवार की शाम 5.30 बजे की है। गुरुवार को कुसमी सेरेंगदाग निवासी सुरजीत कुमार पिता राजेश्वर सोनवानी अपनी पत्नी सविता सुरजीत के साथ ससुराल नवकी आया था। सुरजीत गुरुवार को देर शाम नवकी ससुराल से मोटरसाइकिल से अपने पत्नी सविता के साथ 11 माह का बच्चे अंश कुमार को लेकर इलाज कराने राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रहा था। तभी मोटरसाइकिल चालक ने रायपुर से असम के लिए सीमेंट पुट्टी लोड कर आगे आगे जा रहे  ट्रक क्रमांक बीआर 01 सीजी 6860 को राजपुर गांधी चौक के आगे ओवरटेक करने की कोशिश की।

मोटरसाइकिल चालक सुरजीत कुमार ने जैसे ही ट्रक को ओवरटेक करके ट्रक के सामने आया, ठीक उसी समय मोटरसाइकिल के पीछे बैठी उसकी पत्नी सविता की साड़ी मोटरसाइकिल के पिछले चक्के में फँस गया और महिला गोद में लिए अपने 11 माह के बच्चे सहित सडक़ पर जा गिरी।

सडक़ पर गिरते ही महिला तो सडक़ पर ट्रक से दूर गिरी, परंतु बच्चे का हाथ ट्रक के सामने पहिए के नीचे आ गया और इस घटना में बच्चे का दाहिना हाथ बुरी तरह कुचल गया। घटना के बाद तत्काल स्थानियों की मदद से बच्चे को राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज हेतु लाया गया, जहां इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। वहीं इस घटना में बच्चे की माँ को हाथ एवं कंधों पर चोटे आई है।     घटना के बाद राजपुर पुलिस ने घटना कारित ट्रक को जब्त कर चालक प्रकाश यादव निवासी तवटोरटारा थाना महोदीनगर थाना समस्तीपुर को गिरफ्तार कर लिया है।


अन्य पोस्ट