बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 23 जुलाई। सामरी विधायक एक दिवसीय दौरे के तहत राजपुर पहुँचीं, जहां उन्होंने ग्राम पंचायत कर्रा में आयोजित होने वाले शिव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी के संबंध में जायजा लिया, साथ ही उन्होंने राजपुर जनपद पंचायत कार्यालय का भी निरीक्षण किया।
सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा अपने एक दिवसीय दौरे कार्यक्रम के तहत राजपुर पहुँचीं। सामरी विधायक श्रीमती पैकरा ने राजपुर के ग्राम पंचायत कर्रा में पहुंचकर वहाँ उन्होंने कर्मेश्वर महादेव मंदिर में आगामी दिनों में होने वाले आयोजन का जायजा लिया। श्रीमती पैकरा ने ग्राम पंचायत कर्रा पहुंचकर वहाँ कर्मेश्वर महादेव मंदिर के निर्माण कार्यों तथा दिनाँक 25 जुलाई से नौ दिवसीय श्री महारुद्र यज्ञ एवँ शिव पुराण कथा का आयोजन के संबंध में जानकारी ली।इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है जिसे लेकर सामरी विधायक श्रीमती उद्धेश्वरी पैकरा ने तैयारी को लेकर जायजा लेने पहुँची।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत कर्रा में आगामी 25 जुलाई शुक्रवार को श्रावण शुक्ल पक्ष के एकम से नौ दिवसीय श्री महारुद्र यज्ञ एवं शिव पुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है ।
इस कार्यक्रम में 25 जुलाई को कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। 26 जुलाई को शिव महापुराण माहात्म्य कथा 27 जुलाई को अदिशिव लिंग पूजन कथा 28 जुलाई को नारद मोह, कुबेर चरित्र, सती चरित्र 29 जुलाई को शिव सती विवाह उत्सव 30 जुलाई को पति व्रत धर्म का उपदेश विहार कार्तिकेय गणेश विवरण 31 जुलाई को त्रिपुरासुर वध,जलंधर उद्धार 1 अगस्त को द्वादश ज्योतिर्लिंग महात्म्य उमा सहिता कथा विस्तार एवं अंतिम दिन 2 अगस्त को पूर्णाहुति तविज्वाचन पश्चात महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।
इस नौ दिवसीय चलने वाले आयोजन में प्रतिदिन महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। वहीं इस कार्यक्रम में ऋषभतीर्थ गहरिनमुड़ा के भागवत भूषण पंडित दिव्य आनंद तिवारी जी महाराज के द्वारा श्री महारुद्र यज्ञ एवं शिव महापुराण कथा का वाचन किया जाएगा।
मंदिर समिति एवं गाँव के शिवभक्तों ने इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा लोगों को शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह, जनपद अध्यक्ष विनय भगत, प्रवीण अग्रवाल, आलोक यादव, सीईओ संजय दुबे, राजेश यादव, थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह,वन परिक्षेत्र अधिकारी महाजन साहू, डिप्टी रेंजर अशोक शुक्ला सहित अन्य लोग उपस्थित थे।