बलरामपुर

खस्ताहाल सडक़ की मरम्मत के लिए सामरी विधायक ने अफसरों को दिए निर्देश
23-Jul-2025 10:36 PM
खस्ताहाल सडक़ की मरम्मत के लिए सामरी विधायक ने अफसरों को दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 23 जुलाई। सामरी विधायक ने एक दिवसीय प्रवास के दौरान अम्बिकापुर से राजपुर तक एनएच 343 मुख्य सडक़ का निरीक्षण किया। इसके बाद राजपुर जनपद कार्यालय पहुंचकर कार्यालय में मूलभूत सुविधाओं सहित अन्य कार्यों के बारे में जायजा लिया।

मंगलवार को सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने अपने एक दिवसीय प्रवास के दौरान राजपुर पहुंचीं। उन्होंने अपने एक दिवसीय राजपुर दौरे में आने के दौरान अंबिकापुर से रामानुजगंज जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 343 का भी निरीक्षण किया। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग के खस्ताहाल सडक़ के मरम्मत के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। सामरी विधायक श्रीमती पैकरा ने राष्ट्रीय राजमार्ग 343 में बरियों के पास सडक़ मरम्मत के लिए चल रहे कार्यों का जायजा लिया एवं अधिकारियों को जल्द से जल्द गड्ढों को भरने के निर्देश दिए।

राजपुर जनपद कार्यालय का निरीक्षण

सामरी विधायक श्रीमती पैकरा एक दिवसीय राजपुर दौरे के अंतर्गत देर शाम राजपुर जनपद कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने पुरे कार्यालय का भ्रमण कर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली। श्रीमती पैकरा ने जनपद कार्यालय राजपुर में कार्यालीन कार्यों के बारे में जानकारी लेने के साथ ही सभी निर्माण कार्यों एवं शासन की योजनाओं को गति लाने की बात कही।

उन्होंने जनपद कार्यालय के निरीक्षण के दौरान जनपद कार्यालय के अंदर पान गुटका जैसे गंदगी पाए जाने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय दुबे को साफ सफाई हेतु आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जनपद कार्यालय निरीक्षण के लिए पहुँची सामरी विधायक श्रीमती पैकरा से जनपद कार्यालय में पदस्थ महिला कर्मचारियों के द्वारा शौचालय की मांग की गई जिस पर सामरी विधायक ने जनपद कार्यालय में पदस्थ महिला कर्मचारियों के लिए जल्द से जल्द शौचालय बनवाने का भी आश्वासन दिया है।

इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह जनपद अध्यक्ष विनय भगत संतोष पांडे आलोक यादव राजेश यादव मुख्य कार्यपालन अधिकारी संजय दुबे मुख्य नगर पंचायत अधिकारी रविंद्र लाल पशु चिकित्सा अधिकारी राम लखन राम थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं जनपद कार्यालय के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट