बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर/शंकरगढ़, 22 जुलाई। ईडी के द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ की जा रही असंवैधानिक कार्रवाई के खिलाफ युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेश यादव के नेतृत्व में शंकरगढ़ के बस स्टैंड में चक्काजाम एवं नारेबाजी कर प्रदर्शन किया गया। इसके बाद राज्यपाल के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेस के प्रदेश व्यापी आह्वान पर बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ बस स्टैंड में युवा कांग्रेस ने चक्काजाम कर धरना प्रदर्शन किया है। प्रदर्शन के दौरान युवा कांग्रेस ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नेताओं, विधायकों एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं एवं निर्दोष लोगों को भाजपा सरकार के दबाव में आकर फर्जी मामलों में फँसाकर जेल भेजा जा रहा है।
कांग्रेसियों ने ज्ञापन सौंप कर मांग की है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं एवं विधायक-कार्यकर्ताओं को फर्जी मामलों में फंसाना भाजपा सरकार बंद करे, अन्यथा कांग्रेस पार्टी पूरे प्रदेश में व्यापक आंदोलन करने को बाध्य होगी।
युवा कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन के बाद राज्यपाल के नाम शंकरगढ़ तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपा है। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सत्यनारायण अग्रवाल,आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव संतोष इंजीनियर,हीरालाल यादव,शमीम अंसारी,उम्मत रसूल, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव नीरज तिवारी,युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर तिवारी,एनएसयूआई के पूर्व जिला अध्यक्ष रुपेश यादव,राजीव तिर्की,सिमु अग्रवाल,गोलू अग्रवाल,मुकेश कश्यप,जनपद सदस्य अमीन साय, ओसपाल यादव,उमेश यादव,उमेश भास्कर, आशीष यादव,सरपंच सुनील पैकरा,देवा देवरूप यादव, लक्ष्मण सहित युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।