बलरामपुर

बस से 30 लाख का गांजा बरामद, ओडिशा के 4 तस्कर गिरफ्तार
21-Jul-2025 10:54 PM
 बस से 30 लाख का गांजा बरामद, ओडिशा के 4 तस्कर गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर/राजपुर, 21 जुलाई। वाड्रफनगर पुलिस ने करीब 30 लाख से अधिक का मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। पुलिस ने 4 आरोपियों से अम्बिकापुर से उत्तर प्रदेश जा रही बस से झोले व बैग में छिपाकर उत्तर प्रदेश ले जा रहे करीब 92 किलोग्राम अवैध नशीला पदार्थ गांजा को जब्त किया है। चारों आरोपी  ओडिशा के हैं।

पुलिस के अनुसार 20 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि गांजा तस्करों के द्वारा अम्बिकापुर से उत्तरप्रदेश जा रही महिन्द्रा बस क्रमांक यूपी 17 एटी 3835 में  4 लोग सीट नंबर 7, 8 एवं एल-4 यूएस-3 में बैठ कर अपने बैग झोला में भारी मात्रा में मादक पदार्थ गांजा लेकर बेंचने हेतु बनारस उत्तर प्रदेश ले जा रहे हैं।

सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी बसंतपुर निरीक्षक जितेन्द्र सोनी के नेतृत्व में स.उ.नि. पुष्पराज सिंह के हमराह स्टाफ के साथ महिन्द्रा बस क्रमांक यूपी 17 एटी 3835 को घेराबंदी कर बस को पुलिस चौकी वाड्रफनगर के सामने रूकवा कर बस वाहन की  तलाशी ली गई।

 तलाशी लेने पर मुखबिर की सूचना अनुसार चारो आरोपियों से कुल 92 कि.ग्रा. गांजा एक-एक किलो पैकेट वाला बरामद किया गया। आरोपियों से अवैध मादक पदार्थ गांजा कुल 92 कि.ग्रा. जब्त किया गया है। जब्त मादक पदार्थ गांजा की कुल कीमत करीब 30 लाख के करीब है।

अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले चारों आरोपियों राज मुण्डा, सोनू बरूवा,  विक्रम भेंगरा एवँ विजय सेर्देरिया चारों निवासी  ओडिशा के विरूद्ध चौकी वाड्रफनगर में अपराध पंजीबद्ध कर धारा 20 (बी) (आईआई)(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुए आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।


अन्य पोस्ट