बलरामपुर

खेत में काम करते युवक को सांप ने काटा, समय पर 108 वाहन नहीं मिलने से मौत
19-Jul-2025 10:01 PM
खेत में काम करते युवक को सांप ने काटा, समय पर 108 वाहन नहीं मिलने से मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 19 जुलाई। खेत में काम करने के दौरान सांप काटने के बाद समय पर 108 वाहन नहीं मिलने के कारण परसवार कला में एक युवक की मौत हो गई।

घटना बलरामपुर जिले के ग्राम परसवार कला की है। ग्राम पंचायत परसवारकला निवासी सोमारसाय को खेत में काम करते समय सांप ने काट लिया था, पर समय पर वाहन नहीं मिलने से उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने आरोप लगाते बताया कि  सोमारसाय सुबह से खेत में काम कर रहा था, लगभग ढाई से तीन बजे के बीच उसे सांप ने काट लिया था। उसके साथ काम कर रहे साथी तत्काल उसे घर ले आए। परिजनों और सरपंच के द्वारा संजीवनी 108 को फोन किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं लग पाया, जिसके बाद परिजन वाहन की व्यवस्था करते शाम का छ: बज गया और आनन-फानन में मृतक को निजी ट्रैक्टर से राजपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जा रहा था, लेकिन काफी देर होने के कारण सोमारसाय का मृत्यु रास्ते में खोखनिया के पास ही हो गई। मृतक युवक शादीशुदा था और उसके दो छोटे-छोटे बच्चे हैं।

ग्रामीणों ने आरोप लगाते बताया कि ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाल स्थिति के कारण लोगों को सही स्वास्थ्य लाभ नहीं मिल पा रहा है। सरपंच ने बताया कि हमारे द्वारा संजीवनी 108 के लिए लगातार प्रयास किया गया लेकिन वाहन उपलब्ध नहीं हो पाया, अगर वाहन हमारे मुख्यालय राजपुर में होती तो हमें समय पर वाहन मिल जाती।

उन्होंने कहा कि बलरामपुर जिला प्रशासन ने इस क्षेत्र के लिए मात्र एक वाहन उपलब्ध कराई है, जो राजपुर, शंकरगढ़ और कुसमी तक कार्य करती है जिस कारण से हमें समय पर 108 की सेवा नहीं मिल पाती है।

उन्होंने सरकार और जिला प्रशासन संजीवनी 108 जल्द से जल्द राजपुर मुख्यालय को उपलब्ध कराने की मांग की है, जिससे व्यवस्थाएं सुधर सके।


अन्य पोस्ट