बलरामपुर

निर्माण को मिली मंजूरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 18 जुलाई। सामरी विधानसभा में विधायक उद्धेश्वरी पैकरा के अथक प्रयास से दो बहुप्रतीक्षित माँग धौरपुर मार्ग पर पडऩे वाले गागर नदी एवँ नरसिंहपुर से मरकाडांड़ मार्ग पर पडऩे वाले महान नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण सहित बलरामपुर चांदो सामरी मार्ग के तीन किमी सडक़ मजबुती के लिए राज्य शासन से मंजूरी मिली है।
सामरी क्षेत्र में विकास के लिए भाजपा की सरकार ने करोड़ों रुपये का निर्माण कार्य स्वीकृत किया है। सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने अपने विधानसभा के विकास के लिए लगतार प्रयासों में लगी रहती है जिसका परिणाम यह हुआ कि वर्षों से लंबित नरसिंहपुर से मारकाडांड के बीच पडऩे वाले महान नदी पर अब पुल बनने की दिशा में अग्रसर है।
सामरी विधायक श्रीमती पैकरा ने क्षेत्र की हर बड़ी छोटी समस्याओं को लेकर लगातार हल करने के प्रयास में लगी है जिसका परिणाम यह हुआ कि विष्णु देव की सरकार ने सामरी विधानसभा में 2219.89 लाख रुपये निर्माण कार्यों की स्वीकृति दी है।
सामरी विधानसभा में पडऩे वाले नरसिंहपुर से मरकाडाँड़ के बीच महान नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण के लिए 1002.54 लाख रुपए बरियों से धौरपुर मार्ग पर पडऩे वाले गागर नदी पर 508.70 लाख रुपए एवँ सामरी क्षेत्र के बलरामपुर चांदो सामरी मार्ग के मजबुती करण निर्माण के लिए 708.65 लाख रुपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। सामरी विधायक के इस पहल के लिए क्षेत्र में खुशी का माहौल व्याप्त है वहीँ सामरी क्षेत्र के जनताओं ने सामरी विधायक के प्रति आभार व्यक्त किया है।