बलरामपुर

राजपुर,16 जुलाई। बलरामपुर जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम लडुवा में अंधविश्वास के कारण एक युवक की जान चली गई। युवक आसमानी बिजली की चपेट में आ गया था, परिजनों को जब पता चला तो उन्होंने इलाज कराने के बजाय उसे गोबर से ढक दिया था। बाद में उसकी हालत बिगड़ती चली गई और जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की है, जहाँ शंकरगढ़ के ग्राम लड़ुआ निवासी युवक राकेश कुमार अपने घर के बाड़ी में काम कर रहा था, तभी आकाशीय बिजली वहां गिरी और वह उसकी चपेट में आ गया। परिजनों ने उसे देखा तो अस्पताल में इलाज कराने के बजाए घर में ही गोबर में लपेटकर खुद से इलाज करने लगे, ऐसे में युवक की जब हालत और बिगड़ी, तब परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
परिजनों ने जब युवक को अस्पताल लेकर गए तब भी उसके शरीर में गोबर लपेटा हुआ था और यही अंधविश्वास के चलते युवक की जान चली गई।