बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 13 जुलाई। ग्राम बैढ़ी के नरवा पारा में युवक की कुएं में डूबने से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। राजपुर पुलिस घटना की जांच कर रही है।
राजपुर पुलिस ने बताया कि ग्राम बैढ़ी निवासी अमर खलखो पिता तीनतुस शराब पीने का आदी था। जिसके चलते इसकी पत्नी व बच्चे किराया रूम लेकर राजपुर में रहते हंै। 12 जुलाई को रात्रि करीब 10 बजे के लगभग अमर ने अपनी मां से कहा कि मेरी पत्नी और बच्चे को गाँव लेकर लेकर आओ। जिसके बाद अमर की मां समझ गई कि अब यह मुझे रात भर झगड़ा करेगा, यह सोचकर दूसरे घर सोने के लिए चली गई।
सुबह जब घर वापस आई तो गांव का तेजू बरगाह पूछा कि अमर कहां है मुझे रात में फोन करके सुबह मक्का में घास में लिए दवा डालने के लिए बुलाया है तो अमर की मां बोली कि बाड़ी तरफ देखो। जिसके बाद बाड़ी तरफ जाकर देखने पर कुआं के मेढ़ पर अमर का मोबाइल बीड़ी और माचिस मिला, चप्पल कुएं के अंदर तैरता मिला।
आवेदिका मेरी खलखो अपने भाई को बुलाकर कुआं में झग्गर डालकर खोजबीन की गई तो कुएं के अंदर अमर का शव मिला।जिसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना राजपुर पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही राजपुर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँचकर शव को कुएं से निकलवाकर शव का पंचनामा कर पीएम करते हुए मर्ग कायम कर जाँच में जुट गई है।