बलरामपुर

भरमार बंदूक के साथ आरोपी गिरफ्तार
12-Jul-2025 10:59 PM
भरमार बंदूक के साथ आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,12 जुलाई। बलरामपुर जिला की शंकरगढ़ पुलिस ने भरमार बंदूक के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा घर के बगल में झाड़ी में छुपा कर भरमार बंदूक रखा था, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। गिरफ्तार आरोपी रामू पहाड़ी कोरवा जोकापाठ लालधरा थाना शंकरगढ़ जिला बलरामपुर का रहने वाला है।

पुलिस के अनुसार 11 जुलाई को थाना प्रभारी शंकरगढ़ को मुखबिर से सूचना मिली कि  ग्राम जोकापाट लालदरा का रामू पहाड़ी कोरवा अपने पास भरमार बन्दूक एक नाल वाला अवैध रूप से रखा हुआ है। थाना प्रभारी शंकरगढ़ द्वारा मुखबिर की सूचना पर उसके बताए अनुसार व्यक्ति के घर जाकर प्राप्त हुई सूचना से अवगत कराकर उससे कड़ाई से पूछताछ की गई।

 पूछताछ पर रामू पहाड़ी कोरवा के द्वारा एक नग भरमार बंदूक को अपने घर के पास पुटूस की झाड़ी में छुपा कर रखना बताकर पेश करने पर गवाहों के समक्ष भरमार बंदूक को जब्त किया गया। आरोपी द्वारा इसके सम्बन्ध में वैध दस्तावेज नहीं होना बताने आरोपी का कृत्य धारा 25 आम्र्स एक्ट का होना पाए जाने से थाना शंकरगढ़ पुलिस द्वारा विधिवत कार्यवाही करते हुए आरोपी रामू पहाड़ी कोरवा को गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।


अन्य पोस्ट