बलरामपुर

दिव्यांग जोड़े की शादी कराने लोगों से आर्थिक सहयोग की अपील
12-Jul-2025 10:57 PM
दिव्यांग जोड़े की शादी कराने लोगों से आर्थिक सहयोग की अपील

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 12 जुलाई। बलरामपुर जिला के विकासखंड रामचंद्रपुर अंतर्गत ग्राम बेलकुर्ता के निवासी आखों से दिव्यांग दशरथ सिंह की शादी पैरों से दिव्यांग रीना सिंह से तय हुई है, लेकिन उनकी आर्थिक स्थिति अत्यंत कमजोर होने की वजह से शादी अब तक संपन्न नहीं हो सकी है।

दशरथ सिंह की मां प्रमिला सिंह ने अपनी गरीबी हालत के बारे में जनचेतना कल्याण मंच के अध्यक्ष विकास दुबे को बताया जिसके बाद इनकी मदद के लिए जन चेतना कल्याण मंच के अध्यक्ष विकास दुबे ने सकारात्मक पहल करते हुए अपनी तरफ से तो मदद करेंगे साथ ही उन्होंने क्षेत्र वासियों से आर्थिक मदद के लिए (फोन पे नंबर 8878708899 ) अपील भी किया है ताकि दोनों की शादी हो सके।


अन्य पोस्ट