बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज,11 जुलाई। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी जिला संगठन के मार्गदर्शन में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संभाग प्रभारी एवं नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल के द्वारा नगर के वयोवृद्धि सेवानिवृत शिक्षक धनंजय पाठक सहित मंदिर के पुजारी एवं गायत्री परिवार से जुड़े वरिष्ठ जनों के घर जाकर शाल-श्रीफल देकर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि गुरु पूर्णिमा सनातन धर्म की संस्कृति है। सनातन संस्कृति में आषाढ़ मास की पूर्णिमा को गुरु पूर्णिमा कहते हैं। हमारे धर्म ग्रंथों में गुरु में गु का अर्थ अंधकार या अज्ञान और रु का अर्थ प्रकाश अर्थात अज्ञान को हटाकर प्रकाश की ओर ले जाने वाले को गुरु कहा जाता है।
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर नगर पुरोहित नंदकुमार पांडे, नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित प्राचीन राम मंदिर के पुजारी यशपाल दुबे पहाड़ी मंदिर के पुजारी पवन पांडे गायत्री परिवार के टीआर शर्मा के घर जाकर शाल श्रीफल देकर सम्मानित करते हुए उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान पूर्व पार्षद मुकेश जायसवाल पार्षद सुमित गुप्ता, अंकित गुप्ता, अनूप कश्यप सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।