बलरामपुर

म्यूल खाता धारक आरोपी गिरफ्तार, 9 लाख से अधिक का लेन-देन
08-Jul-2025 10:41 PM
म्यूल खाता धारक आरोपी गिरफ्तार, 9 लाख से अधिक का लेन-देन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 8 जुलाई। म्यूल खाता धारकों को लेकर एक बार पुन: पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खातों में 9 लाख से अधिक का लेन-देन पाया गया।

 पुलिस ने बताया कि म्यूल खाता धारक आरोपी विशाल पैकरा के खाता के संबंध में बैंकों से जानकारी ली गई। आरोपी विशाल पैकरा के द्वारा अपने स्टेट बैंक का खाता में 211868/- रूपये, सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के खाता में 66,7502/- रूपये तथा यूनियन बैंक के खाता  में 66471/- रूपये कुल 945787/- रूपये का आनलाईन ठगी कर अवैध लेन-देन का होना पाया गया।

राजपुर में थाना प्रभारी भारद्वाज सिंह के द्वारा तत्काल कार्रवाई करते हुए अपराध पंजीबद्ध कर म्यूल खाता धारक आरोपी विशाल पैकरा  हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर एक गिरोह बनाकर धोखाधड़ी के माध्यम से ऑनलाईन ठगी कर पैसा कमाने के लिए अपने तीनों खातों का उपयोग करना बताया।

आरोपी विशाल पैकरा को खाता के हिसाब से कमीशन के रूप में रूपये मिलते थे। पुलिस ने आरोपी विशाल पैकरा के विरूद्ध धारा  111,317 (2), 317(4),317 (5) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेज दिया है।


अन्य पोस्ट