बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 7 जुलाई। मंदिर के अंदर से माता पार्वती की संगमरमर की मूर्ति चोरी करने वाले आरोपी को रिपोर्ट प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा दिया गया है।
पुलिस के अनुसार जैनेंद्र मिश्रा पुजारी शंकर मंदिर बाजार पारा, वाड्रफनगर, जिला बलरामपुर द्वारा चौकी वाड्रफनगर उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 जुलाई की रात करीब 9 बजे वह मंदिर में पूजा कर मंदिर का दरवाजा बंद कर अपने घर चला गया। अगले दिवस 6 जुलाई की सुबह 5 बजे मंदिर जाकर देखा तो मंदिर का दरवाजा खुला हुआ था। मंदिर के अंदर माता पार्वती की संगमरमर की मूर्ति कीमती करीब 8000 रु. नहीं थी, कोई अज्ञात चोर उसे रात को चुरा कर ले गया है।
पुलिस ने संदेही छोटेलाल कनौजिया को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान छोटेलाल कनौजिया ने बताया कि दिनांक घटना को वह मंदिर से माता पार्वती की मूर्ति चोरी कर अपने वार्ड क्रमांक 4 वाड्रफनगर स्थित घर में छुपा कर रखा है।
संदेही की निशानदेही पर उसके घर से मूर्ति बरामद कर आरोपी छोटेलाल कनौजिया करमडीहा, थाना बसंतपुर, को आज गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय वाड्रफनगर में पेश किया गया। न्यायिक रिमांड प्राप्त कर जेल में दाखिल किया गया है।


