बलरामपुर

ट्रक बेकाबू होकर नदी में गिरा, स्थानीय लोगों ने चालक को बचाया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 6 जुलाई। शनिवार देर शाम से क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के बाद आसपास के सभी नदी नाले उफान पर हैं। भारी बारिश के कारण जहां राजपुर से ओकरा कोठी पत्थर जाने वाले सडक़ पर पडऩे वाले गेउर नदी पर पुल के ऊपर से पानी जा रहा है तो वहीं राजपुर से अंबिकापुर को जोडऩे वाले मुख्य सडक़ एनएच 343 पर पडऩे वाले गगर नदी पर भी पानी का स्तर काफी बढ़ गया है।
इस भारी बारिश एवं एनएच 343 में गड्ढे भरी खस्ताहाल सडक़ों के कारण रविवार सुबह गगर नदी पर एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर नदी पर जा गिरा।
शनिवार की देर शाम क्षेत्र में फिर से जमकर बारिश हुई।रात भर हुए लगातार बारिश के कारण क्षेत्र के कई नदी नाले उफान पर आ गए हैं। लगातार हो रहे बारिश के कारण राजपुर ओकरा जाने वाले सडक़ पर पडऩे वाला गेउर नदी पर पानी पुल के ऊपर से बहने लगा। गेउर नदी पर पानी पुल के ऊपर से जाने के कारण सडक़ के दोनों और आवागमन अवरुद्ध हो गया।
भारी बारिश के कारण अंबिकापुर राजपुर को जोडऩे वाली एनएच 343 मुख्य सडक़ पर पडऩे वाले गगर नदी का भी जलस्तर काफी बढ़ गया है। भारी बारिश एवं एनएच 343 के खस्ता हाल सडक़ के कारण रविवार सुबह अंबिकापुर से राजपुर की तरफ आ रही एक मिनी ट्रक मुख्य मार्ग में बने गड्ढों के कारण अनियंत्रित होकर गागर नदी पर जा गिरी।
हालांकि इस दुर्घटना में मिनी ट्रक में सवार सभी लोगों को स्थानिय लोगों की मदद से बचा लिया गया है।
गगर नदी में सुबह हुई इस दुर्घटना में मिनी ट्रक क्रमांक सीजी 15 सीके 4099 अम्बिकापुर से सामान लोड कर अम्बिकापुर से राजपुर की तरफ जा रहा था, तभी लगातार हो रही तेज बारिश एवं खराब सडक़ों की वजह से वाहन अनियंत्रित होकर गागर नदी में जा गिरा।
घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने ट्रक में सवार ट्रक चालक व अन्य लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया।