बलरामपुर

महानदी पर बने पुल के बीचों बीच दरार, दुर्घटना की आशंका
04-Jul-2025 10:52 PM
महानदी पर बने पुल के बीचों बीच दरार, दुर्घटना की आशंका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 4 जुलाई। बलरामपुर जिले के गोपालपुर स्थित महानदी पर बने पुल के बीचो बीच दरार पड़.गई है। जिससे वाहनों के आवागमन में भारी परेशानी हो रही है। पुल में पड़े दरार से कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

मामला बलरामपुर जिले के विकासखंड राजपुर के अंतर्गत राजपुर से गोपालपुर जाने वाली मुख्य सडक़ का है। राजपुर से गोपालपुर जाने वाली मुख्य सडक़ पर महानदी पर बने पुल के बीचों-बीच दरार पड़ गया है और उसमें लगाए गए छड़ भी बाहर आ गया है। पुल में दरार पडऩे से वाहनों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पुल के बीचों-बीच दरार पड़ जाने के कारण आये दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।

ग्रामीणों ने बताया कि महान नदी पर बने पुल के बीचोंबीच काफी दिनों से दरार पड़ गया है और छड़ भी बाहर निकल आया है। जिससे कई बार मोटरसाइकिल वाहन दुर्घटना के शिकार होते होते बचे हैं। यदि समय रहते पुल के दरार को सुधारा नहीं गया तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।


अन्य पोस्ट