बलरामपुर

नदी पार करते बहा ग्रामीण, दूसरे दिन भी तलाश
02-Jul-2025 9:12 PM
नदी पार करते बहा ग्रामीण, दूसरे दिन भी तलाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 2 जुलाई। बलरामपुर जिले में इन दिनों लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। रामानुजगंज की कन्हर नदी मे पानी एनीकट के उपर से फ्लो हो रहा है। मंगलवार को विजयनगर पुलिस चौकी क्षेत्र के सिंदूर नदी पार करने के दौरान महावीरगंज ग्राम का एक ग्रामीण नदी के तेज बहाव में बह गया। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस, तहसीलदार और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई, लेकिन दूसरे दिन भी कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

 विजयनगर चौकी क्षेत्र के ग्राम महावीरगंज निवासी जनेवधारी नायक मंगलवार की सुबह रामानुजगंज किसी काम से गया हुआ था। रामानुजगंज से दोपहर करीब 12 बजे घर लौटने के दौरान सिंदूर नदी पुल की ओर से नदी पार करते हुए नदी के किनारे साइकिल खड़ी कर पैदल ही नदी पार करने लगा।

 लगातार बारिश होने के कारण नदी का बहाव तेज था, किनारे पहुंचते ही तेज बहाव में ग्रामीण बह गया। ग्रामीणों ने आनन-फानन में इसकी सूचना विजयनगर पुलिस चौकी को दी।

 विजयनगर चौकी प्रभारी अश्विनी सिंह, तहसीलदार मनोज पैकरा और नगर सेना से गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गई है लेकिन आज दूसरे दिन बुधवार को भी घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद भी गोताखोरों को जनेवधारी का कोई सुराग नहीं मिल पाया।

रामानुजगंज एसडीएम ने लोगों से की अपील

रामानुजगंज के एसडीएम आनंद राम नेताम ने रामानुजगंज के लोगों से अपील की है कि, जिले में लगातार बारिश हो रही है।जिससे नदी नाले उफान पर है, बहती हुई नदी क्रोश करने की कोशिश न करें। भारी बारिश गरज और चमक के दौरान सुरक्षित स्थान पर रहे।खुद सुरक्षित रहें, अपने परिवार और अपने मवेशियों को भी सुरक्षित रखें।


अन्य पोस्ट