बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 2 जुलाई। वन परिक्षेत्र रामानुजगंज के बीट चुमरा में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बलरामपुर आनन्द राम नेताम के मार्गदर्शन में राजस्व, वन तथ पुलिस विभाग के संयुक्त टीम के द्वारा अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की गई।
वनपरिक्षेत्र रामानुजगंज सर्किल विजयनगर, बीट चुमरा के वन क्षेत्र कक्ष क्रमांक पी 3461 में अवैध रूप से काबिज दिलीप , विनोद रजक, मोतीलाल, शिवनाथ, देव सिंह, रूपदेव, रामाकान्त, मालीचरण सभी ग्राम चुमरा के द्वारा अवैध अतिक्रमण कर मकान बनाकर खेतीबाड़ी किया जा रहा था। पूर्व में अतिक्रमणकर्ताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर वैध दस्तावेज प्रस्तुत करने की कार्रवाई की गई थी।
वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर प्रशिक्षु एसीएफ विकास निकुंज, वन परिक्षेत्राधिकारी रामानुजगंज निखिल सक्सेना एवं वनपरिक्षेत्र रामानुजगंज, बलरामपुर, वाड्रफनगर, धमनी एवं पुलिस बल, जिला प्रशासन के अधिकारी-कर्मचारियों की संयुक्त टीम के द्वारा अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई करते हुए निर्मित 8 मकानों को ध्वस्त कर रकबा लगभग 15.00 हेक्टेयर वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।