बलरामपुर

भारी बारिश से सडक़ बही
02-Jul-2025 11:49 AM
भारी बारिश से सडक़ बही

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 1 जुलाई। बलरामपुर जिले के राजपुर स्थित लाऊ अटल चौक से गुंडरिकोना जाने वाले प्रधानमंत्री जनमन योजना की सडक़ भारी बारिश के कारण बह गई। सडक़ के बहने से जहां आवागमन पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई। वहीं मामले की जानकारी लगते ही विभाग ने तत्काल जेसीबी की मदद से सडक़ भरने का काम शुरू कर आवागमन को सुचारू किया।

क्षेत्र में तीन चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिससे न केवल जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, बल्कि क्षेत्र के सभी नदी नाले उफान पर चल रहे हैं।भारी बारिश के बीच मंगलवार को राजपुर जनपद क्षेत्र में लाऊ से गुंडरिकोना जाने वाला सडक़ बह गया। बलरामपुर जिले के राजपुर स्थित ग्राम लाऊ में करोड़ों की लागत से प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत पहाड़ी कोरवाओं के आवागमन के सुविधा के लिए पक्की सडक़ों का निर्माण कराया गया था। परंतु सडक़ पहली बारिश भी नहीं झेल पाई और सडक़ पर बनाये गए पाइप पुलिया की सडक़ बह गई।

सडक़ के बहने से लाऊ से गुंडरिकोना जाने वाले सडक़ पर आवागमन पुरी तरह से अवरुद्ध हो गया और सडक़ पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है। भारी बारिश से लाऊ से गुंडरिकोना जाने वाले सडक़ लगभग तीन से चार फीट तक बह गया है।

मामले की जानकारी लगते ही पीएमजीएसवाई विभाग ने तत्काल संज्ञान लेते हुए सडक़ मरम्मत का काम शुरू कर दिया। पीएमजीएसवाई के ई गोपाल सिंह सिदार ने बताया कि लाऊ अटल चौक से गुंडरिकोना जाने वाले सडक़ पर पाईप पुलिया के निर्माण किया गया था। सडक़ के दोनों ओर खेत होने की वजह से बारिश का पानी खेतों में ज्यादा भर गया, जिससे पाईप पुलिया के ऊपर की सडक़ बह गया।

उन्होंने बताया कि जानकारी लगते ही सडक़ का मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है और आवागमन सुचारू रुप से शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि पांच वर्ष तक ठेकेदार सडक़ का संधारण करेंगे सडक़ में किसी भी प्रकार की क्षति होने पर तत्काल सुधार कार्य कराया जाएगा।

ज्ञात हो कि क्षेत्र में तीन-चार दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे कई नदी-नाले उफान पर है। भारी बारिश के कारण सडक़ों में कटाव हो जाने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।


अन्य पोस्ट