बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 28 जून। शनिवार को डीएवी मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल, पतरातु में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा शामिल हुर्इं एवं बच्चों व शिक्षकों के साथ मिलकर पौधरोपण किया गया।
कार्यक्रम में सामरी विधायक उद्धेश्वरी पैकरा ने विद्यालय की शैक्षिक गतिविधियों की प्रशंसा की एवं कहा कि एक पेड़ माँ के नाम एक प्रयास है, जो हमारी मातृभूमि और प्रकृति के प्रति हमारे सम्मान और समर्पण को दर्शाता है। इस अभियान का उद्देश्य माँ के नाम पर एक पेड़ लगाना और एक स्थायी स्मृति बनाना है, जो न केवल पर्यावरण की रक्षा करेगा बल्कि एक हरे और अधिक समृद्ध भविष्य के निर्माण में भी योगदान देगा।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से यहां बच्चों को संस्कार दे रहे हैं, वे आगे चलकर अपने भविष्य का निर्धारण करेंगे। आप लोग जो संस्कार दे रहे हैं उससे यह स्कूल जिला स्तर ही नहीं संभाग स्तर पर और उससे आगे प्रदेश स्तर पर भी अपना नाम रोशन करेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला महामंत्री संजय सिंह ने कहा कि पूर्व विधायक व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा एवं हम सबके प्रयास से यहां स्कूल की स्थापना हो पाई थी। आज स्कूल में सैकड़ों बच्चे अपने शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार ग्रहण कर रहे हैं।
विद्यालय के प्राचार्य आशुतोष झा ने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ एक राष्ट्रव्यापी अभियान ही नहीं, बल्कि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ माँ के प्रति प्रेम, सम्मान और कृतज्ञता व्यक्त करने का एक ख़ूबसूरत आधार है। उन्होंने कहा कि इस वर्ष स्कूल का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल के प्राचार्य आशुतोष झा ने स्कूल मैदान के लिए बाउंड्रीवॉल की माँग पर सामरी विधायक ने सबके सहयोग से पूरा करने का आश्वासन दिया, वहीं राजपुर जनपद अध्यक्ष विनय भगत ने स्कूल के लिए टेबल टेनिस देने की घोषणा की। कार्यक्रम पश्चात सामरी विधायक ने स्कूली बच्चों के साथ स्कूल प्रांगण में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष विनय भगत ए. बी.ओ. राजपुर जे.आर. नागदेव पतरातू सरपंच जयंती कुजूर उपसरपंच नरसिंहपुर सतीश सिंह, भूतपूर्व डीडीसी शशिकला भगत,ब्रांच मैनेजर एस.बी.आई. रोमारियो, उपसरपंच अनिल तिवारी मनोज बंसल, उदय यादव, शिवप्रकाश सरकार सहित अन्य जनप्रतिनिगण व स्कुल के शिक्षक शिक्षिकायें एवं स्कुल के बच्चे उपस्थित रहे ।


