बलरामपुर

गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार
28-Jun-2025 10:27 PM
गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

राजपुर,28 जून। बिना कारण संदिग्ध अवस्था में घूमने का कारण पूछने पर आरोपी ने गाली गलौज कर  जान से मारने की धमकी देने पर पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है।

पुलिस ने बताया कि आवेदक लालमनी कुशवाहा के घर के पास 26 जून की रात्रि करीब 10.30 बजे सद्दाम हुसैन बिना कारण के संदिग्ध अवस्था में घूम रहा था, जिसे लालमनी द्वारा इतने रात में क्यों घूम रहे हो कहे जाने पर गुस्सा में आकर तुम पुछने वाले कौन होते हो कह कर गाली गलौज किया गया एवं मारने पीटने का धमकी देने लगा।

लालमनी की सूचना पर पुलिस के  जांच के दौरान भी सद्दाम हुसैन द्वारा पुन: आक्रोशित होकर लालमनी  को मारने पिटने पर उतारू हो गया। जिस पर पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सद्दाम को धारा 170 बीएनएसएस के तहत गिरफ्तार कर अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजपुर के समक्ष पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।


अन्य पोस्ट