बलरामपुर

शौर्य सोनी का प्रयास विद्यालय प्रवेश परीक्षा में राज्य में पहला स्थान
22-Jun-2025 10:08 PM
शौर्य सोनी का प्रयास विद्यालय प्रवेश परीक्षा में राज्य में पहला स्थान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 22 जून। महुआपारा निवासी जितेंद्र सोनी के पुत्र शौर्य सोनी ने अपने प्रथम प्रयास में ही प्रयास आवासीय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में पूरे प्रदेश में पहला स्थान हासिल करने में बड़ी सफलता पाई है। शौर्य सोनी 8वीं की परीक्षा में भी 89.7 प्रतिशत लाकर अपने स्कूल में चौथा रैंक हासिल किया है।

राजपुर महुआपारा निवासी जितेंद्र सोनी पेशे से होटल संचालक है, उनके पुत्र शौर्य सोनी ने अपने पहले ही प्रयास में प्रयास आवासीय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर ब्लॉक ही नहीं अपितु बलरामपुर जिले सहित प्रदेश में अपना नाम रोशन किया है।

 शौर्य सोनी सेंट जेवियर्स स्कूल राजपुर में पढ़ाई कर रहे थे। शौर्य कक्षा 8वीं में अपने स्कूली पढ़ाई के साथ साथ शंकरगढ़ के बचवार में लक्ष्य शिक्षण संस्थान में प्रयास आवासीय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा के लिए तैयारी कर रहे थे। उन्होंने प्रयास आवासीय विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में पिछड़ा वर्ग की सूची में 100 में 86 अंक प्राप्त कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।

शौर्य सोनी महुआपारा में होटल संचालक जितेंद्र सोनी के पुत्र व किशोर सोनी के पोते हंै। शौर्य सोनी ने सफलता के श्रेय अपने माता पिता व सेंट जेवियर्स स्कूल राजपुर के शिक्षक सहित लक्ष्य शिक्षण संस्थान के संचालक सुदर्शन यादव को दिया है। शौर्य आगे चलकर डॉक्टर बनने की इच्छा जताई है। शौर्य सोनी की इस सफलता ने पूरे नगर को गौरांवित किया है शौर्य की सफलता से नगर वासियों में हर्ष व्याप्त है।


अन्य पोस्ट