बलरामपुर

क्रिकेट स्पर्धा: बोहला ब्लास्टर बनी विजेता
22-Jun-2025 9:58 PM
 क्रिकेट स्पर्धा: बोहला ब्लास्टर बनी विजेता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 22 जून। स्पोर्ट क्लब रामानुजगंज के तत्वावधान में चल रहे  रामानुजगंज प्रीमियर लीग(आरपीएल) रात्रिकालीन क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच नगर के हाई स्कूल मैदान में छत्तीसगढ़ रामानुजगंज के बोहला ब्लास्टर एवं झारखंड राज्य के गोदरमाना इलेवन के बीच नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य में तथा वरिष्ठ अधिवक्ता आर के पटेल की अध्यक्षता में खेला गया। फाइनल मैच के विजेता टीम बोहला ब्लास्टर को 71 हजार रूपए एवं शील्ड तथा उप विजेता टीम गोदरमाना इलेवन को 41 हजार रुपए और शील्ड प्रदान किया गया।

इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने आयोजन समिति की  प्रशंसा करते हुए कहा कि लंबे समय के बाद रामानुजगंज में रात्रि कालीन क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। क्षेत्र के खिलाड़ी काफी समय से रामानुजगंज में रात्रि कालीन क्रिकेट मैच के आयोजन का इंतजार कर रहे थे। जिस प्रकार से इस मैच में आप दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ी है यह  क्रिकेट के प्रति आपके प्रेम को दर्शाता है। निश्चित रूप से ऐसे आयोजनों से क्षेत्रीय प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलता है। क्षेत्र में क्रिकेट के एक से बढक़र एक खिलाड़ी है जिन्हें यदि सही मार्गदर्शन एवं प्लेटफार्म मिले तो निश्चित रूप से बहुत अच्छा करेंगे, मेरा पूरा प्रयास रहता है कि ऐसे आयोजनों एवं क्षेत्र के खिलाडिय़ों को आगे बढ़ाने में अपना भरपूर योगदान दे सकूं।

वरिष्ठ अधिवक्ता आर के पटेल ने भी आयोजन समिति की प्रशंसा करते हुए कहा की समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए, जिससे खिलाडिय़ों का मनोबल बना रहे।

 आयोजन समिति के प्रमुख अंकित गुप्ता कल्टू ने बताया कि रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट में 32 टीमों ने भाग लिया। प्रतिदिन दो मैच हुए, जो 15 दिनों तक चले। क्रिकेट टूर्नामेंट में छत्तीसगढ़ के साथ साथ झारखंड, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश की टीमें भी सम्मिलित हुए।

इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष सीताराम गुप्ता पार्षद पवन गुप्ता, सुमित गुप्ता, विजय रावत,अर्जुन दास, मुकेश जायसवाल, अर्पित जायसवाल, अनूप कश्यप, बी डी लाल गुप्ता सहित अन्य लोग उपस्थित रहे। वहीं आयोजन को सफल बनाने में गोलू कश्यप, संतोष ठाकुर, भारती, कलीम, अंकित गुप्ता महामाया, मनजीत कश्यप, आकाश कश्यप, सनी दास, मिठू गुप्ता सक्रिय रहे।

51 रन से जीत हासिल

क्रिकेट टीम के फाइनल मैच के विजेता बोहला ब्लास्टर ने टॉस जीतकर  पहले बल्लेबाजी करते हुए 151 रन बनाए वही गोदरमाना इलेवन को 90 रन में ऑल आउट कर दिया इस प्रकार 51 रन से बोहला ब्लास्टर ने जीत हासिल की। बेस्ट बॉलर रेहला झारखंड  के अमित, मैन ऑफ द सीरीज विक्रांत बारी रामानुजगंज, बेस्ट बॉलर पुट्टी कुमार, मैन ऑफ द मैच विक्रांत बारी को दिया गया। अंतिम मैच में विक्रांत ने 75 रन बनाते हुए तीन विकेट चटकाए थे।

दो राज्यों के हजारों की संख्या में दर्शक रहे मौजूद

 लंबे समय के बाद रामानुजगंज में हो रहे रात्रि कालीन क्रिकेट मैच को लेकर दर्शकों का उत्साह देखते बन रहा था। 15 दिन तक चले मैच में प्रतिदिन हजारों की संख्या में दर्शक उपस्थित रहे वही फाइनल मैच में तो दोनों राज्यों के दर्शकों से मैदान खचाखच भरा रहा।

 दो राज्यों के बीच में रोमांचकारी मैच को देखने के लिए दर्शक अंतिम तक डटे रहे।

शेड एवं चार लाइट की पालिकाध्यक्ष ने की घोषणा

 फाइनल मैच के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि हम सभी लगातार प्रयासरत  है कि नगर की खिलाडिय़ों के लिए बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो, यहां आने पर मुझे महसूस हुआ कि मंच पर शेड एवं खेल मैदान में और लाइट की आवश्यकता है जिसे देखते हुए उन्होंने मंच पर सेड निर्माण सहित  लाइट लगवाने की घोषणा की.


अन्य पोस्ट