बलरामपुर

आबकारी टीम से भाजपाइयों की बदसलूकी! दोनों पक्षों ने थाने में दिया आवेदन
19-Jun-2025 3:23 PM
आबकारी टीम से भाजपाइयों की बदसलूकी!  दोनों पक्षों ने थाने में दिया आवेदन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज,19 जून। यहां के वार्ड क्रमांक 15 में शराब के साथ महुआ जब्त कर आरोपी को मेडिकल कराने जा रहे आबकारी विभाग अमला के साथ भाजपा पदाधिकारियों के द्वारा गाली गलौज करने का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया में फैल रहा है। दोनों पक्ष के द्वारा एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस के समक्ष कार्रवाई करने  आवेदन दिया गया, जो अभी जांच में रखा गया है।

इस संबंध में यहां के थाना में शासकीय कार्य में बाधा डालने एवं रेड करने गए अमला के साथ गालीगलौज करने की लिखित शिकायत आबकारी उपनिरीक्षक नीरज कुमार साहू ने की है।

शिकायत पत्र में कहा है कि मेरे साथ एक अन्य आबकारी उपनिरीक्षक चंद्रदीप भगत, खगेश्वर साय, आरक्षक प्रियेश कुमार, हेमंती तिर्की, कलिस्ता एक्का साथ में थे। मुखबिर की सूचना पर 16 जून को नगर के वार्ड क्रमांक 15 में रमेश पासवान के घर में रेड मारा, जहां से 7 लीटर हाथभट्टी महुआ शराब और 240 किलोग्राम महुआ बरामद कर अपराध पंजीबद्ध किया गया और आरोपी को जेल दाखिल किया गया।

आबकारी उपनिरीक्षक ने लिखित आवेदन में आरोप लगाया है कि मेरे मोबाइल नंबर पर वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद सिद्धांत यादव के द्वारा आरोपी को छोडऩे के लिए मुझे धमकाते हुए छोडऩे बोला गया, तब मैंने कहा कि अपराध पंजीबद्ध हो चुका है और यह गैर जमानती है मैं नहीं छोड़ सकता और हम लोग आरोपी को लेकर मेडिकल कराने अस्पताल ले आए जहां पर पार्षद और भाजपा जिला महामंत्री अश्वनी कुमार गुप्ता ने गाली गलौज करते हुए धमकाया गया एवं शासकीय कार्य में बाधा भी डाला। हम लोगों के द्वारा थाना रामानुजगंज में अपराध पंजीकृत करने हेतु लिखित आवेदन दिया गया है।

इस संबंध में जिला महामंत्री अश्वनी गुप्ता एवं पार्षद सिद्धांत यादव ने कहा कि आरोपी को जबरन फंसाया गया है। आबकारी उप निरीक्षक के द्वारा अवैध वसूली किया जा रहा था, जो हम लोगों के विरोध करने के बाद अनाप-शनाप बयानबाजी उनके द्वारा किया जा रहा है एवं झूठे केस में फंसाने भी बोला गया है।    इस संबंध में एसडीओपी बाजीलाल ने कहा कि दोनों पक्ष से कार्रवाई करने हेतु आवेदन आया है, इनके आवेदन पर जांच चल रही है जो दोषी पाए जाएंगे, उनके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।


अन्य पोस्ट