बलरामपुर
राजपुर, 12 जून। विकासखण्ड के धान मंडी प्रांगण में विकसित कृषि संकल्प अभियान का शिविर आयोजित किया गया। अभियान भारत सरकार द्वारा देश भर में 29 मई से 12 जून तक आयोजित कराया गया। अभियान का मुख्य उद्देश्य कृषि के नए तकनिकों तथा वैज्ञानिक विधि से खेती करने हेतु कृषकों को प्रोत्साहित करना है।
राजपुर विकासखण्ड में 7 से 12 जून तक विकसित कृषि संकल्प अभियान का शिविर 10 कलस्टर ग्रामों में आयोजित हुआ। पखवाड़े भर से चल रहे इस शिविर का समापन राजपुर में किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य आतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष विनय भगत उपाध्यक्ष आकाश अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम कृषि, उद्यानकी, पशुपालन विभाग द्वारा विभाग में संचालित विभिन्न योजना की जानकारी कृषकों को दिया गया, तत्पश्चात कृषि विज्ञान केंद्र जाबर बलरामपुर से आई वैज्ञानिक आरती कुजूर द्वारा सब्जी तथा फलों के खेती के तरीके तथा उसमें लगने वाले बिमारी के बारे में कृषकों से चर्चा तथा उसका वैज्ञानिक समाधान बताया गया। कार्यक्रम में कृषि विभाग के तरफ से 10 कृषकों को रागी बीज एवं उद्यान विभाग से 11 कृषकों को सब्जी बीज तथा पशुपालन विभाग से 7 कृषकों मिनरल मिक्चर वितरण किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने किसानों को आधुनिक तरीके व कृषि वैज्ञानिकों द्वारा बताए गए खेती के तरीके को ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने को कहा ताकि धान का कटोरा कहलाने वाला छत्तीसगढ़ उससे भी आगे निकले।
कार्यक्रम में जनपद अध्यक्ष उपाध्यक्ष सहित जिला पंचायत सदस्य रवि मराबी, मंडल अध्यक्ष जगवंशी यादव, मिडीया प्रभारी अनिल तिवारी, नरसिंहपुर के सरपंच संभू राम, नरसिंहपुर के उप सरपंच सतीश सिंह, ठरकी के पूर्व सरपंच ललित भगत, परसागुडी के पूर्व सरपंच तेजकुमार, राजपुर मंडल के महामंत्री बबलु यादव, राजेश यादव, गोपाल साहू एवं सैकड़ों किसान भाई तथा कृषि विभाग, उद्यान विभाग एवं पशुपालन विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।


