बलरामपुर

सौ एकड़ वन भूमि को कराया कब्जा मुक्त
09-Jun-2025 9:39 PM
सौ एकड़ वन भूमि को कराया कब्जा मुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 9 जून। वन विभाग की टीम ने 100 एकड़ वन भूमि को कब्जा मुक्त कराया।

कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देशन में वन भूमि अतिक्रमण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में वन मण्डलाधिकारी  आलोक वाजपेयी के मार्गदर्शन में वन क्षेत्र क्रमांक पी 923 के ग्राम सेमरवा निवासी सुधु, राजकुमार गुठल, शनिचर, रामऔतार, नान्हु, बुधन एवं गुलाबचन्द के निर्माणाधीन मकान को वन अधिनियम 1972 की धारा 80(ए) के तहत 100 एकड़ रकबा से बेदखल किया गया।

साथ ही ग्राम सेमरवा के ही सुदामा, राजमोहन, ईश्वर एवं बलराम को बेदखली कार्रवाई के लिए नोटिस भी जारी किया गया है। वनमण्डलाधिकारी आलोक वाजपेयी आमजनों से वन भूमि में अतिक्रमण नहीं करने की अपील की है।

इस दौरान उप वनमंडलाधिकारी, प्रशिक्षु ए.सी.एफ. वन परिक्षेत्र धमनी, थाना प्रभारी सनावल, तहसीलदार रामचन्द्रपुर एवं वन एवं पुलिस विभाग के कर्मचारी सहित सरपंच एवं पंच उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट