बलरामपुर

घटिया सडक़ निर्माण का आरोप
09-Jun-2025 9:38 PM
घटिया सडक़ निर्माण का आरोप

कांग्रेसियों ने पीएमजीएसवाई दफ्तर घेरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 9 जून। पीएम जनमन योजना के अंतर्गत बनाए जा रहे सडक़ निर्माण के घटिया होने का आरोप लगाते हुए   बलरामपुर जिले के युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष ब्रिजेश यादव के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर पीएम जीएसवाई कार्यालय का घेराव किया गया।

युवक कांग्रेस द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व पीएम जीएसवाई कार्यालय का शांति पूर्ण तरीके से घेराव किया। युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पीएम जीएसवाई कार्यालय से महज 100 मीटर दूर सभा आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने पीएम जीएसवाई के कार्यप्रणाली को लेकर कई सवाल खड़े किए।

कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अधिकारियों को खुली छूट देकर रखी है जिसके कारण अधिकारी बेलगाम हो गए हैं और ठेकेदार के घटिया कामों में अपनी मौन सहमति दे रहे हैं जिससे विधानसभा के अंतर्गत जितने भी प्रधानमंत्री जनमन के अंतर्गत सडक़े बनाई जा रही है वो अत्यंत ही घटिया किस्म का है।

कांग्रेसियों ने आरोप लगाते कहा कि अधिकारी जांच के नाम पर खानापूर्ति कर रही है। युवक कांग्रेस ने माँग की कि जनमन के अंतर्गत बनने वाले सभी सडक़ों की जाँच हमारे सामने हो। उन्होंने तत्काल सडक़ों की जाँच कर उचित कार्रवाई की बात कही।

कार्यक्रम पश्चात कांग्रेसियों ने सभा स्थल से पीएम जीएसवाई कार्यालय तक रैली निकालकर जमकर नारेबाजी की। धरना प्रदर्शन पश्चात कांग्रेसियों ने अनुविभागीय अधिकारी राजपुर के नाम तहसीलदार नरेंद्र पैकरा को ज्ञापन सौंपा।

कार्यक्रम के दौरान बलरामपुर कांग्रेस कमेटी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेंद्र तिवारी, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुनील सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता लालसाय मिंज, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश सचिव संतोष इंजीनियर,बलरामपुर युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष बृजेश यादव,रामबिहारी यादव,किसान कांग्रेस के प्रदेश सचिव बृजेश मिश्रा, युवा कांग्रेस सामरी विधानसभा अध्यक्ष दीपक बुनकर, एनएसयूआई पूर्व जिलाध्यक्ष रुपेश यादव, जनपद सदस्य अमीन साय, तेजप्रताप सिंह, प्रयाग यादव, पंकज ठाकुर, अभय सोनी, आशीष जायसवाल, शिव बालक राम सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस एवं कांग्रेस के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कार्यक्रम के दौरान किसी अप्रिय घटना को देखते हुए राजपुर थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।


अन्य पोस्ट