बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 8 जून। शनिवार की शाम महुआपारा सुशील काम्प्लेक्स स्थित महिमा फ्लेक्स दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया। आग लगने की जानकारी लगते ही आसपास के लोगों की मदद से दुकान का ताला तोडक़र किसी तरह आग पर काबू पाया।
घटना शनिवार देर शाम लगभग 6.30 से 7 बजे की है। महिमा फ्लेक्स के संचालक दीपक सोनी (ननकू सोनी) शनिवार को पानी टंकी के पास, सुशील कॉम्प्लेक्स, नगर पंचायत राजपुर, वार्ड क्रमांक 07 में स्थित अपनी दुकान महिमा फ्लेक्स को दोपहर दो बजे बंद कर घर चले गए। जिसके बाद वे शाम करीब पाँच बजे एक शादी समारोह में शामिल होने अम्बिकापुर चले गए। देर शाम करीब 6.30 बजे दुकान के आसपास के लोगों ने दुकान से धुँवा निकलते देखा जिसके बाद स्थानीय लोगों ने दुकान में आग लगने की जानकारी दुकान के संचालक दीपक सोनी को दी।
दुकान में आग लगने की घटना की जानकारी लगते ही दुकान संचालक ने आसपास ले लोगों से ताला तोडक़र किसी तरह आग बुझाने की बात कही और स्वयं तत्काल अम्बिकापुर से राजपुर के लिए रवाना हुए। दुकान संचालक जब तक दुकान पहुँच पाते तब तक दुकान में रखे लाखों रुपये के समान जलकर खाक हो गया। दुकान में लगे आग को स्थानीय की मदद से किसी तरह काबू में किया गया। इस घटना में दुकान में रखे मशीन समान एवं फर्नीचर सहित अन्य स्टेशनरी समान लगभग 5 से 6 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।वहीं इस घटना में दुकान में रखे और भी कई समान आग लगने से खराब हो गया। शार्ट सर्किट होने की वजह दुकान में आग लगने की संभावना जताई जा रही है।


