बलरामपुर

खबर का असर: कलेक्टर ने दिए प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बनाए सडक़ की जांच के आदेश, टीम गठित
04-Jun-2025 10:54 PM
खबर का असर: कलेक्टर ने दिए प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बनाए सडक़ की जांच के आदेश, टीम गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 4 जून। बलरामपुर जिले के अंतर्गत पहाड़ी कोरवाओं की बस्ती में पहुंच मार्ग आसान करने के उद्देश्य से शासन लाखों रुपये खर्च कर प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत सडक़ों का निर्माण कराया जा रहा है। परंतु मैदानी स्तर पर सडक़ों के गुणवत्तापूर्ण कार्य को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। विगत दिनों प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत बनाये जा रहे गुणवत्ताहीन निर्माण को लेकर ‘छत्तीसगढ़’ में खबर प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था। जिसके बाद बलरामपुर कलेक्टर ने सामरी विधानसभा में जितने भी प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत सडक़ बनाये गए हैं, टीम गठित कर जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।

ज्ञात हो कि बलरामपुर जिले के सामरी विधानसभा के अंतर्गत प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत बनाये जा रहे सडक़ निर्माण के गुणवत्ता को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही है। विगत दिनों ‘छत्तीसगढ़’ द्वारा राजपुर विकासखंड के अंतर्गत प्रधानमंत्री जनमन योजना के तहत लाऊ अटल चौक से गुंडरिकोना तक बनाये गए डामरीकृत सडक़ निर्माण को लेकर ‘माह भर में सडक़ उखडऩे लगी’ नामक शीर्षक खबर प्रमुखता से  प्रकाशित की गई थी। खबर प्रकाशन के बाद बलरामपुर जिले के कलेक्टर ने संज्ञान लेते हुए तत्काल टीम गठित कर जांच हेतु आदेशित किया है।

गठित टीम में पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता मोहन राम भगत आरईएस के कार्यपालन अभियंता सचिदानंद कांत एवं तकनीकी समन्वयक मनरेगा अभिषेक मिश्रा सामरी विधानसभा के अंतर्गत बनाये जा रहे सभी प्रधानमंत्री जनमन योजना के सडक़ों की जांच करेंगे।

ज्ञात हो कि सामरी विधानसभा में पहाड़ी कोरवाओं के सुविधाओं के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत 54 सडक़ों का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें राजपुर विकास खंड के अंतर्गत 7 सडक़ें, शंकरगढ़ विकासखंड अंतर्गत 17 सडक़ें एवं कुसमी विकासखंड के अंतर्गत 30 सडक़ों का निर्माण कराया जा रहा है।

प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक़ विकास अभिकरण इकाई राजपुर के कार्यपालन अभियंता जी एस सिदार ने बताया कि बलरामपुर कलेक्टर ने जांच समिति का गठन किया है, जिसमें पीडब्ल्यूडी आरईएस के ई एवं तकनीकी समन्वयक मनरेगा की टीम का गठन कर विधानसभा के सभी प्रधानमंत्री जनमन योजना के सडक़ों के जांच के लिए निर्देश दिए हैं।


अन्य पोस्ट