बलरामपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर,1 जून। बीएमओ की शिकायत पर रविवार को एक झोलाछाप डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।
रविवार को कर्रा निवासी 8वीं पास झोलाछाप डॉ. तारक चौधरी ठरकी में एक ग्रामीण का इलाज कर रहा था। जानकारी लगते ही गांव में सरपंच, उपसरपंच सहित स्थानीयों ने उसे पकड़ लिया, जिसके बाद इसकी सूचना राजपुर बीएमओ रामप्रसाद राम को दी गई।
जानकारी लगते ही बीएमओ रामप्रसाद राम ने तत्काल इसकी जानकारी राजपुर पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने उक्त झोलाछाप डॉक्टर को पकडक़र थाने ले आई।
थाना प्रभारी कुमार चंदन सिंह ने बताया कि बीएमओ की शिकायत पर ठरकी से झोलाछाप डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है।
डॉक्टर गाँव में इलाज कर रहा था। उक्त झोलाछाप डॉक्टर के पास कोई भी वैद्य लाइसेंस नहीं पाया गया है। पुलिस ने इस मामले में झोलाछाप डॉ. तारक चौधरी के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की है।