बलरामपुर

नपं के डेली सब्जी मार्केट के पास बनी 12 दुकानों की नीलामी
21-May-2025 9:40 PM
नपं के डेली सब्जी मार्केट के पास बनी 12 दुकानों की नीलामी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 21 मई। नगर पंचायत के अंतर्गत डेली सब्जी मार्केट के पास बनी 12 दुकानों की नीलामी प्रक्रिया सम्पन्न की गई। नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा दुकानों के लिए खुली नीलामी रखी गई थी, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। सभी दुकानों के लिए 69.37 लाख रुपये की बोली लगाई गई।

काफी लंबे समय के अंतराल पश्चात आखिरकार नगर पंचायत के डेली सब्जी मार्केट के पास बनी 12 दुकानों को नगर पंचायत ने खुली बोली के द्वारा नीलामी की गई। नीलामी हेतु सोमवार 19 मई की तारीख निर्धारित की गई थी। दो दिनों तक चली नीलामी प्रक्रिया के दौरान पहले दिन दोपहर तक लोगों ने नीलामी में भाग लेने आवश्यक कार्यवाही पूरी की,  जिसके पश्चात दुकानों की नीलामी शुरू की गई, जो देर शाम तक चलती रही।

पहले दिन केवल 6 दुकानों की ही नीलामी हो सकी। देर शाम हो जाने के कारण दूसरे दिन नीलामी की प्रक्रिया पूर्ण की गई। नीलामी हेतु डेली सब्जी मार्केट के पास ही बने दुकानों के पास नीलामी हेतु शिविर लगाया गया था।

12 दुकानों के लिए इच्छुक उम्मीदवार धरोहर राशि जमाकर नीलामी में भाग लिए। 12 दुकानों के लिए 178 आवेदन प्राप्त हुए। इस नीलामी प्रक्रिया में लोगों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। दुकानों के नीलामी के दौरान दुकान क्रमांक 01 अनारक्षित के लिए सबसे ज़्यादा बोली लगाई गई। इस दुकान के लिए सबसे ज्यादा नीलम सोनी ने 12.61 लाख की बोली लगाकर दुकान अपने नाम किया है।

वहीं दुकान क्रमांक 2 अजजा के लिए ललन राम 7.15 लाख रुपये दुकान क्रमांक 3 अनारक्षित के लिए अरविंद कुमार गुप्ता 10.51 लाख रुपये दुकान क्रमांक 4 अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए अरविंद कुमार गुप्ता 11.51 लाख रुपये, दुकान क्रमांक 5 के लिए महिला वर्ग श्वेता राय 02.16 लाख,  दुकान क्रमांक 6 अन्य पिछड़ा वर्ग विनोद कुमार जायसवाल 02.21 लाख,  दुकान क्रमांक 07 शिक्षित बेरोजगार श्यामा गुप्ता 06.20 लाख रुपये, दुकान क्रमांक 08 अजजा राजेश कुमार 06.30 लाख रुपये,  दुकान क्रमांक 09 अजजा कृपाशंकर 04.01 लाख रुपये,  दुकान क्रमांक 10 अनारक्षित राजेश अग्रवाल 02.31 लाख, दुकान क्रमांक 11 अजजा राजू राम कुजूर 02.20 लाख रुपये एवं दुकान क्रमांक 12 अजजा जगदीश कौशिक ने 2.20 लाख रुपये बोली लगाकर अपने नाम किया है। 12 दुकानों के लिए कुल 69.37 लाख रुपये की बोली लगाई गई।

विजेता बोली कर्ता दुकान नीलामी पूर्ण होने के पश्चात 24 घंटे के अंदर बोली की राशि का 50 फीसदी की राशि जमा करना होगा एवं शेष राशि अनुबंध के समय जमा करेंगे। दुकान नीलामी के दौरान मुख्य नगर पंचायत अधिकारी रविंद्र लाल दयाशंकर गुप्ता प्रमिला भगत जय सिंह पूजा सोनी शिवा बुधेश्वर सहित नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी एवं नगरवासी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट