बलरामपुर

पत्रकार कल्याण संघ ब्लॉक इकाई गठित
19-May-2025 10:31 PM
पत्रकार कल्याण संघ ब्लॉक इकाई गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजपुर, 19 मई। पत्रकार कल्याण संघ बलरामपुर के दिशा निर्देश पर राजपुर में पत्रकार कल्याण संघ ब्लॉक ईकाई का गठन सोमवार को स्थानीय रेस्ट हाउस में किया गया।

 पत्रकार कल्याण संघ का विस्तार करते हुए चुनाव प्रभारी राकेश जाटव की उपस्थिति में पत्रकार कल्याण संघ ब्लॉक ईकाई के अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं सचिव के लिए चुनावी प्रक्रिया पुर्ण की गई। स्थानीय रेस्ट हाउस में आयोजित इस चुनावी प्रक्रिया में राजपुर ब्लॉक के पत्रकार कल्याण संघ के सदस्य उपस्थित रहे।

चुनाव प्रभारी राकेश जाटव की उपस्थिति में चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ की गई। इस चुनावी प्रक्रिया में ब्लाक अध्यक्ष हेतु वर्तमान ब्लॉक अध्यक्ष कृष्ण नाथ टोप्पो रंजीत सोनी संजय सोनी एवं राकेश जायसवाल ने अपनी दावेदारी पेश की। चुनाव प्रक्रिया के दौरान अध्यक्ष पद के लिए खड़े चारों उम्मीदवारों ने आपसी सहमति के बाद रंजीत सोनी को सर्वसम्मति से पत्रकार कल्याण संघ ब्लाक इकाई हेतु ब्लाक अध्यक्ष पद पर चुना गया। वहीं इस चुनाव में संजय सोनी उपाध्यक्ष एवं राकेश जायसवाल को सचिव पद पर निर्वाचित किया गया। चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद पत्रकार कल्याण संघ में खुशी का माहौल दिखा।

चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न होने के बाद नवनिर्वाचित ब्लाक अध्यक्ष रंजीत सोनी ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार कल्याण संघ की आगे बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करूंगा।

पत्रकार साथियों के हितों के रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहूँगा। संघ के नियमों का पालन करते हुए सभी पत्रकार साथियों के साथ सदैव खड़ा रहूँगा।

इस दौरान पत्रकार कल्याण संघ के जिला उपाध्यक्ष अरुण कुमार सोनी,जिला कोषाध्यक्ष पुरन देवांगन,पुर्व ब्लाक अध्यक्ष कृष्ण नाथ टोप्पो,देवबली सिंह टेकाम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट