बलरामपुर

तीन टिप्पर और पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत का अवैध, परिवहन करते पकड़ाए
19-May-2025 3:54 PM
तीन टिप्पर और पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत का अवैध, परिवहन करते पकड़ाए

राजपुर,19 मई। बलरामपुर जिले में रेत तस्करी का कारोबार लंबे समय से चल रहा है। हाल ही में रेत तस्करों द्वारा एक आरक्षक की हत्या के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह एक्शन मोड में आ गया है। कलेक्टर बलरामपुर के निर्देश पर लगातार कार्रवाई की जा रही है,जिसमें राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी अवैध खनन और परिवहन पर शिकंजा कस रहे हैं।

 

राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजूर के निर्देशन में तहसीलदार पूनम रश्मि तिग्गा, बरियों के नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार कंवर और पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए राजपुर क्षेत्र में कई स्थानों पर दबिश दी। इस कार्रवाई के दौरान कुल तीन टिपर और पांच ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत का अवैध परिवहन करते पकड़े गए। सभी वाहनों को राजपुर थाने में सुपुर्द कर वैधानिक कार्रवाई शुरू की गई है।  ग्राम बधिमा से रामानुजगंज की ओर गिट्टी ले जा रही एक हाईवा को अलखडिहा मुख्य मार्ग पर बिना रॉयल्टी एवं पीटपास के पकड़ा गया। यह कार्रवाई अपर कलेक्टर प्रमोद कुमार गुप्ता व राजस्व टीम द्वारा की गई और संबंधित वाहन को राजपुर थाना भेजा गया।  ग्राम सिंगचोरा के महान नदी पर अवैध रेत खनन की सूचना पर जब राजस्व व पुलिस दल पहुँचा तो तीन टिप्पर और तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली रेत खनन के लिए जा रहे थे, जिन्हें तत्काल जब्त कर थाना भेजा गया। इसके अतिरिक्त, झींगो मुख्य मार्ग के पास भी दो ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़े गए। इस दौरान एक वाहन चालक लालसाय निवासी परसागुड़ी, प्रशासनिक टीम को देखकर भागने लगा जिसे दौडक़र पकड़ा गया।


अन्य पोस्ट