बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर, 7 अप्रैल। राष्ट्रीय राजमार्ग 343 की जर्जर सडक़ में अब निर्माण की प्रक्रिया तेज हो गई है। सोमवार को भारत सरकार में राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के मंत्रालय की टीम अम्बिकापुर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारी सहित राजपुर राजस्व विभाग की टीमों ने अम्बिकापुर से रामानुजगंज तक सडक़ निर्माण के लिए सर्वे के लिए पहुँचे, उनके साथ सडक़ बनाने वाले ठेकेदार भी उपस्थित रहे।
एनएच 343 अम्बिकापुर रामानुजगंज सडक़ की दुर्दशा किसी से छिपी नहीं है सडक़ पर बने बड़े बड़े गड्ढों से लोग काफी परेशान हैं। इस सडक़ पर सफर करना किसी दुर्घटना को चुनौती देने के बराबर है। परंतु अब राहत वाली बात यह है कि इस सडक़ की निर्माण की प्रक्रिया काफी तेज हो गया है।
सडक़ निर्माण में पडऩे वाली सबसे बड़ी बाधा पेड़ों की थी, जिसे अब दूर किया जा रहा है। वन विभाग की टीमों द्वारा सडक़ निर्माण में बनने वाली बाधा को दूर करने में लगे हैं। वन विभाग की टीम जोर शोर से सडक़ के निर्माण में पडऩे वाले चिन्हांकित पेड़ों की कटाई में लगे हैं, वहीं सोमवार को भारत सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के मंत्रालय के अधिकारियों ने भी अम्बिकापुर रामानुजगंज मुख्य मार्ग का सर्वे किया।
भारत सरकार में राष्ट्रीय राजमार्ग के आरओ अभिजीत कुमार के एनएच 343 सर्वे के दौरान सडक़ निर्माण के ठेकेदार राजपुर के राजस्व टीम राष्ट्रीय राजमार्ग के एसडीओ निखिल लकड़ा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
आरओ अभिजीत कुमार ने बताया कि अप्रेल माह के अंत तक नवीन सडक़ का निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगा।उन्होंने कहा कि 10-12 दिनों में राजपुर शहर सहित इस मार्ग पर पडऩे वाले बड़े बड़े गड्ढों को भरा जाएगा जिससे आवागमन सुचारू रूप से चल सके।
इस संबंध में राजपुर एसडीएम राजीव जेम्स कुजुर ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग हेतु भूअर्जन की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। सोमवार 7 अप्रैल को भारत सरकार के राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्रालय के आरओ अभिजीत कुमार सहित राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रूप से जाँच की गई एवं मौका मुआयना किया गया। जल्द ही इसमें निर्माण की कार्य शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि राजपुर शहर हेतु निर्माण कार्य के लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध है अलग से भूअर्जन नहीं किया जाएगा।


