बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर, 24 मार्च। भाजपा ने सामरी से वर्तमान विधायक उद्देश्वरी पैकरा के पति तथा पूर्व विधायक व संसदीय सचिव सिद्धनाथ पैकरा को जिला पंचायत चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के विरूद्ध चुनाव लडऩे के कारण पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 6 वर्षों के लिए निष्कासित कर दिया है।
विदित हो कि हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में पूर्व विधायक सिद्धनाथ पैंकरा ने भी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता था। पार्टी ने हीरामणि निंकुज को जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लडऩे के लिए अधिकृत किया था, इसके बाद भी सिद्धनाथ पैंकरा ने जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए नामांकन भरा था और बगावत करके चुनाव लड़ा था, जिसमें उनकी हार हुई थी।
इस मामले में पार्टी ने सख्त रूख दिखाते हुए सिद्धनाथ पैंकरा पर कार्यवाही करते हुए उन्हें 6 वर्ष के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।


