बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजपुर/शंकरगढ़, 23 मार्च। बवासीर के इलाज कर इंजेक्शन लगाने के कारण गायत्री तिर्की की मौत के मामले में पुलिस ने लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतिका गायत्री तिर्की शंकरगढ़ बचवार स्थित लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के संचालक अशोक बिश्वास से पूर्व में बवासीर का इलाज करा रही थी। दिनांक घटना 20 मार्च की शाम 6 बजे को बवासीर के दर्द से पीडि़त होने से लक्ष्मी मेडिकल स्टोर में अपने पति के साथ आयी थी।
अशोक विश्वास कथित बंगाली डॉक्टर के द्वारा दो इंजेक्शन लगाया, जिस पर गायत्री की तबीयत बिगडऩे लगी और अस्पताल ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतिका का पीएम कराया गया। मृतिका के बिसरा का रासायनिक एवं हिस्ट्रोपैथालाजी परीक्षण कराने पर डॉ. द्वारा मृतिका की मृत्यु अननेचुरल डयू टू मेडिकल नैग्लाइंस होना बताया। जिसके पश्चात पुलिस ने आरोपी अशोक विश्वास कथित बंगाली डॉक्टर को धारा 94 बीएनएसएस का नोटिस देकर इलाज करने एवं सुई दवाई करने हेतु अनुज्ञप्ति पत्र या अन्य दस्तावेज पेश करने हेतु दिये जाने पर कोई दस्तावेज नहीं होना पाया गया।
प्रकरण में आरोपी अशोक बिश्वास ने घटना दिनांक को मोंटास का इंजेक्शन लगाना एवं मोंटास इंजेक्शन की शीशी को परसापानी के पास फेंकना बताने पर आरोपी के बताये अनुसार बरामद किया गया। पुलिस ने धारा 105 बीएनएस के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपी अशोक विश्वास नवासी नावापारा लडुवा थाना राजपुर को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।


