बलरामपुर
बरगाही नाला में पुल नहीं, बारिश में 25 किमी की अतिरिक्त दूरी
-पूरन देवांगन
राजपुर, 21 मार्च (‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता)। देश को आजाद हुए कई वर्ष बीत गए,परंतु आज भी एक गाँव ऐसा है जो मूलभूत सुविधाओं से अछूता है। इस गांव में ग्रामीणों को पुलिया नहीं बनने से आवागमन के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम पंचायत करकेपी में दो विकासखंडों को जोडऩे वाली बरगाही नाला में पुल नहीं बनने से ग्रामीण बारिश के दिनों में 25 किलोमीटर की दूरी तय कर अपने आवश्यक कार्यों के लिए जाना पड़ता है।
मामला बलरामपुर जिले के ग्राम पंचायत करकेपा का है, जहां आजादी के बाद आज भी मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। ग्राम पंचायत करकेपा में बारगाही नाला में पुल नहीं होने से ग्रामीण काफी परेशान हैं। ग्राम अतौरी से तोनी को जोडऩे वाले इस सडक़ पर बरगाही नाला पड़ता है। इस सडक़ से लगभग पांच से आठ गांवों के ग्रामीण आना-जाना करते हैं।
यह सडक़ बलरामपुर एवं राजपुर दो विकासखण्ड सहित दो विधानसभा को भी जोड़ती है। जिला मुख्यालय सहित अन्य जगह जाने के लिए ग्रामीण इसी सडक़ का इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि उन्हें कम दूरी का सफर तय करना पड़ता है। बारिश के दिनों में पुल नहीं होने से ग्रामीण काफी परेशान होते हैं। नाला में पानी भर जाने से इस सडक़ पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो जाता है। बारिश के दिनों में एम्बुलेंस भी ग्रामीणों तक नहीं पहुंच पाता।
अगर कोई व्यक्ति बीमार पड़ जाए तो उसे इलाज के लिए 25 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय कर अस्पताल ले जाना पड़ता है। ग्राम पंचायत करकेपा में अतौरी से तोनी को जोडऩे वाले इस सडक़ पर बारगाही नाला में पुल निर्माण के लिए ग्रामीण वर्षों से आस लगाए बैठे हैं।
केवल मिलता है आश्वासन
ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों सहित नेताओं को यहां पुल निर्माण कराने की मांग की गई, परंतु अभी तक इस पर कोई पहल नहीं हुई है। चुनाव के समय नेताओं के द्वारा कई बार आश्वासन दिया गया, परंतु अभी तक कोई ठोस पहल नहीं की गई है।
प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना के अधिकारी एवं इंजीनियर भी यहां आकर सर्वे कर चुके हैं, फिर भी काम शुरू नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि बारिश के दिन में यहां कोई ग्रामीण बीमार हो जाए तो उसके इलाज के लिए अस्पताल जाने के लिए 25 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करना पड़ता है।
बारिश में नाला में पानी भर जाने के कारण एंबुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंच पाता हैं। उन्होंने कहा कि कभी-कभी तो मरीज को झलगी या खाट पर लेकर एंबुलेंस तक जाना पड़ता है।
उन्होंने बताया कि पुल की नहीं बनने से चिकित्सा सहित बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित होती है। बरसात के दिनों में इस नाला में पानी भर जाने के कारण गांव के बच्चे स्कूल भी नहीं जा पाते हैं।
पुल बनने से आठ पंचायत होंगे लाभान्वित
ग्राम पंचायत करकेपा के बारगाही नाला में पुल बनने से लगभग आठ से अधिक ग्राम पंचायत के ग्रामीण लाभान्वित होंगे। इस नाला पर पुल निर्माण होने से अतोरी, लिलोटी, सरगड़ी, गोविंदपुर, करकेपा, तोनी, भेंड्री, सुपली सहित अन्य कई ग्राम पंचायत आपस में जुड़ सकेंगे और ग्रामीणों को आने-जाने में कम दूरी का सफर तय करना पड़ेगा। वर्तमान में बरगाही नाला पर पुल नहीं होने से करकेपा, अतोरी, लिलोटी, सरगड़ी, गोविंदपुर, करकेपा, तोनी, भेंड्री, सुपली के ग्रामीणों को आने-जाने के लिए 25 से किलोमीटर से अधिक दूरी तय करना पड़ता है जबकि यदि इस नाला में पुल बन जाए तो ग्रामीणों को महज आधे किलोमीटर की दूरी करना पड़ेगा।


