बलरामपुर

ग्रामीणों ने संदिग्ध हालात में प्रभारी अधीक्षक और शिक्षिका को पकड़ा
17-Feb-2025 9:49 PM
ग्रामीणों ने संदिग्ध हालात में प्रभारी अधीक्षक और शिक्षिका को पकड़ा

शिक्षिका निलंबित, अधीक्षक हटाए गए

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर,17 फरवरी। जिले के शंकरगढ़ विकासखंड क्षेत्र के पहाड़ी कोरवा बालक छात्रावास में प्रभारी अधीक्षक और एक शिक्षिका को ग्रामीणों ने संदिग्ध हालात में देर रात छात्रावास के अंदर पकड़ लिया, जिसके बाद अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई।

सूचना पर अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच में कदाचरण और जांच टीम को गुमराह करने की कोशिश पर शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया गया है साथ ही प्रभारी अधीक्षक को हटा कर मूल पदस्थापना में बतौर शिक्षक भेज दिया गया है,आगे जांच के आधार पर शिक्षक पर कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट