बलरामपुर

स्कॉर्पियो से कर रहे थे तस्करी, लकड़ी और वाहन जब्त
27-Jan-2025 9:07 PM
स्कॉर्पियो से कर रहे थे तस्करी, लकड़ी और वाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 27 जनवरी। जिले के रामानुजगंज में सोमवार की अहले सुबह तस्कर स्कॉर्पियो से लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। इसी दौरान मंडी बैरियर के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मौके से तस्कर वाहन छोड़ फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद पहुंची वन विभाग की टीम ने स्कॉर्पियो के साथ तीस नग साल की लकड़ी जब्त की है।

बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो वाहन (जेएच 14ए 8111) से शातिर तस्कर साल लकड़ी की तस्करी कर रहे थे। इसी दौरान वाहन ने एक ट्रक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। इसमें वाहन सवार तस्करों को भी काफी चोटें आई है। वाहन में कई जगह खून के धब्बे लगे हुए है। घायल अवस्था में तस्कर फरार हो गए है। जिनकी तलाश वन विभाग के द्वारा की जा रही है।

वन विभाग के डिप्टी रेंजर विजयनाथ  तिवारी ने बताया कि फरार आरोपी की तलाश की जा रही हैं। वाहन और लकड़ी को जब्त कर भारतीय वन अधिनियम 1927 एवं छत्तीसगढ़ वन उपज एवं व्यापार अधिनियम 1969 धारा के तहत कार्रवाई की जा रही है। जब्त लकड़ी और वाहन की कीमत लगभग 5.50 लाख रुपए आंकी गई है।

मौके पर एसडीओ संतोष पांडेय, उप वन क्षेत्रपाल विजयनाथ तिवारी, उप वन क्षेत्रपाल विजय सिंह, वनपाल दयाशंकर सिंह, वनरक्षक राजनाथ सिंह, पिंटू मालाकार, संजीत पासवान, विजय सिंह, रजनीश कुमार, निखिल तिवारी, बसंत रमन उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट