बलरामपुर

पालिका कॉम्प्लेक्स परिसर में एक दुकान का ताला तोड़ा, 2 में असफल
21-Jan-2025 10:14 PM
पालिका कॉम्प्लेक्स परिसर में एक दुकान का ताला तोड़ा, 2 में असफल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रामानुजगंज, 21 जनवरी। रामानुजगंज में नगर पालिका कॉम्प्लेक्स सरदार वल्लभभाई पटेल परिसर में चोरों द्वारा तीन दुकानों का ताला तोडऩे की कोशिश की, परंतु एक दुकान का ताला तोड़ते हुए नगद रुपये एवं एक मंगलसुत्र ले गए। साथ ही चोरों ने राजदीप होंडा शोरूम के पास स्थित इकॉम एक्सप्रेस शॉप में भी ताला तोडक़र नगदी रुपये की खोजबीन किया परंतु ले जाने में सफल नहीं हुये। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दिया है।

नगर पालिका कार्यालय के सामने निर्मित सरदार वल्लभभाई पटेल परिसर में स्थित दुकान सौंदर्य प्रसाधन सह ब्यूटीपार्लर का ताला तोडक़र कुछ नगदी रुपये सहित एक मंगलसूत्र ले गये। दुकान संचालक द्वारा जब सुबह दुकान खोलने पहुंचे तो उन्होंने देखा कि दुकान का ताला टूटा हुआ है, इसकी सूचना जैसे ही वह पड़ोसियों को दिए तो कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

स्थानीय व्यापारियों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दिया है। ऐसी ही एक घटना बीते रात राजदीप होंडा शोरूम के बगल में स्थित ईकॉम एक्सप्रेस शॉप में भी चोरों के द्वारा की गई है। वहां स्थित शॉप में चोरों द्वारा अंदर पड़े सामानों को इधर-उधर बिखेर दिया गया। वहां पर दुकान में रखे हुए हजारों रुपये पर चोरों की नजर या तो नहीं पड़ी या वे पुराने गल्ले में ज्यादा रुपए होना समझ कर पुराना गल्ला जिसमें रुपये रखा जाता है, उठा ले गए।

इस संबंध में दुकान संचालक विनीत गुप्ता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ऐसा लग रहा है कि मेरे दुकान के पास चोरों ने दो दुकानों के ताले तोडऩे का प्रयास किया परंतु वे नहीं तोड़ पाए फिर मेरे दुकान का ताला तोडऩे में सफल हो गए जहां से वे लोग दुकान में रखे हुए तीन हजार रुपये नगद एवं एक मंगलसूत्र जो लगभग 4 ग्राम का था, वह ले गये है।

उक्त घटना भोर में 3.45 से 4.30 के बीच की हुई है, उस समय सडक़ पर कुछ वाहनों की आवाजाही भी दिखाई पड़ रही थी परंतु चोरों को इसकी परवाह किए बिना दुकान में आसानी से चोरी का कार्य कर लिया गया। इसकी सूचना मेरे द्वारा स्थानीय पुलिस थाना में कर दी गई है।

उक्त मामले में यहां के टीआई रमाकांत तिवारी ने बताया कि उक्त घटना की सूचना मिलते ही हमारी टीम द्वारा शहर में स्थित कई सीसीटीवी से फुटेज लेकर आरोपियों की तलाश की जा रही है। उम्मीद है जल्द ही आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।


अन्य पोस्ट