बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलरामपुर,17 जनवरी। नवोदय विद्यालय समिति शिक्षा मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा कक्षा 6वीं में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा देश भर में 18 जनवरी को प्रात: 11 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित किया गया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में भी कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में समस्त विकासखण्डों में 21 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
कलेक्टर श्री कटारा के द्वारा परीक्षा के सफल संचालन हेतु विकासखण्डवार उडऩदस्ता दलों का गठन किया गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में विकासखण्ड रामचन्द्रपुर के लिए तहसीलदार रामानुजगंज मनोज पैकरा को दल प्रभारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी सदानंद कुशवाहा को सदस्य नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार विकासखण्ड बलरामपुर के लिए तहसीलदार बलरामपुर रामराज सिंह को दल प्रभारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी हरिशंकर सिंह को सदस्य, विकासखण्ड वाड्रफनगर के लिए तहसीलदार वाड्रफनगर गरूदत्त पंचभावे को दल प्रभारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार को सदस्य, विकासखण्ड शंकरगढ़ के लिए तहसीलदार शंकरगढ़ श्री मोहनलाल भारद्वाज को दल प्रभारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जय गोविंद तिवारी को सदस्य, विकासखण्ड कुसमी के लिए तहसीलदार कुसमी सुनील कुमार गुप्ता को दल प्रभारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रामपथ यादव को सदस्य तथा विकासखण्ड राजपुर के लिए तहसीलदार राजपुर अश्विनी चन्द्रा को दल प्रभारी एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी आदित्य पाटनवार को सदस्य नियुक्त किया गया है।


