बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 12 जनवरी। रामचंद्रपुर विकासखंड को प्रधानमंत्री आवास योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कृत किया गया।
बलरामपुर जिले के जनपद पंचायत रामचंद्रपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बलरामपुर रेना जमील के मार्गदर्शन में इंदिरा मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामचंद्रपुर के दिशानिर्देश पर समस्त अधिकारी/कर्मचारी के प्रयासों से वर्ष 2024-25 में प्रधानमंत्री आवास योजना में सुचारू रूप से कार्य किए जाने एवं आवास की प्रगति लाने में मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम नगपुरा जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में उत्कृष्ट कार्य करने पर जनपद पंचायत रामचंद्रपुर जिला बलरामपुर रामानुजगंज को शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र से पुरस्कृत किया गया।


