बलरामपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रामानुजगंज, 5 जनवरी। नगर के वार्ड क्रमांक 9 में संचालित लिटिल फ्लावर स्कूल में आयोजित जिला स्तरीय ओपन शतरंज प्रतियोगिता का समापन हुआ, जिसमें सौरभ पाटले विजेता घोषित हुए।
समापन समारोह के दौरान पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मुख्य अतिथि शैलेश गुप्ता पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत, विशिष्ठ अतिथि सीताराम गुप्ता भाजपा मंडल अध्यक्ष और विकास दुबे रामानुजगंज चेस कमेटी अध्यक्ष, नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी अमित गुप्ता की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक विकास दुबे ने कहा कि शतरंज दुनिया भर में हर देश, हर नगर, हर गाँव में खेला जाता है। इसीलिए इस लोकप्रिय खेल को भी एक करियर की तरह देखा जा रहा है। डी गुकेश इसके ताजातरीन उदाहरण हैं जिन्होंने मात्र 18 साल की आयु में विश्व चैंपियन बनकर देश का मान बढ़ाया है।
मुख्य अतिथि शैलेष गुप्ता ने कहा कि शतरंज एक माइंड गेम है। आज के समय में इस खेल की ओर लोगों का आकर्षण बढ़ रहा है। मेरा तो मानना है कि आज के छात्र-छात्राओं को इस खेल पर विशेष ध्यान देकर खेलना चाहिए क्योंकि यह खेल एकाग्रता बढ़ाने में सहायक है, जिससे बच्चों में बौद्धिक क्षमता का विकास लगातार होता है।
विशिष्ठ अतिथि सीताराम गुप्ता ने भी इस आयोजन की प्रशंसा की और रामानुजगंज चेस कमेटी को इस सफल आयोजन के लिये बधाई देते हुए भविष्य में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। चेस कमेटी के मनोज तिवारी एवं यशपाल दुबे ने कहा कि भविष्य में इसी प्रारुप में बृहद आयोजन करने की पूरी कोशिश की जाएगी, ताकि पूरे क्षेत्र से प्रतिभा निकलकर राज्य एवं राष्ट्र स्तर तक अपनी पहचान बना सके। साथ ही सभी प्रतिभागियों, मुख्य निर्णायक प्रदीप मण्डल और अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।
रामानुजगंज के सौरभ पाटले ने प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। पार्थ गुप्ता रामानुजगंज दूसरे तथा अम्बिकापुर के युवा खिलाड़ी सानिध्य गुप्ता तीसरे स्थान पर रहे।
अम्बिकापुर के ही वरिष्ठ खिलाड़ी सुनील पाण्डे और वाड्रफनगर के युवा खिलाड़ी अमन सिंह ने क्रमश: चौथा और पाँचवा स्थान प्राप्त किया। दिव्यांजलि सिंह, अंश कुमार पैंकरा, नव्या सिंह, पार्थ मण्डल, न्यासा सिंह और कुशाग्र सिंह ने अपने अपने आयु वर्ग मे सर्वाधिक अँक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर काबिज रहने का गौरव हासिल किया।
सभी विजेताओं अतिथियों के द्वारा नगद राशि, ट्रॉफी और मेडल द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के दौरान मितेश केशरी, उज्ज्वल तिवारी, पीयूष गुप्ता, विष्णु पांडेय, श्यामकुशल पांडेय, राकेश कश्यप सहित बड़ी संख्या में शतरंज प्रेमी नागरिकगण उपस्थित थे।


