बलरामपुर

यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने कवायद तेज
25-Dec-2024 8:35 PM
यातायात व्यवस्था दुरूस्त करने कवायद तेज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलरामपुर, 25 दिसंंबर। पुलिस अधीक्षक वैभव बैंकर के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्व दीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी  प्रणव राय एवं यातायात प्रभारी  विमलेश कुमार देवांगन द्वारा यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने हेतु बलरामपुर मुख्यालय के दुकान के सामने लगे सामानों को हटाने हेतु पैदल मार्च करते हुए सभी दुकान संचालकों को समझाईश दी गई, कि वे अपने सामान सडक़ों तक फैलाकर न लगाए, जिससे यातायात व्यवस्था में अवरोध उत्पन्न ना हो एवं आवागमन सूचारू रूप से चल सके।

पैदल मार्च के दौरान यातायात प्रभारी विमलेश कुमार देवांगन द्वारा बस, ट्रक, पीकप, ऑटो संचालकों को समझाइश दी गई, कि वे ‘‘नो पार्किंग’’ वाले स्थानों में अपने वाहनों को खड़ी न करें तथा बस/ऑटो चालकों को अपनी बसों में सुरक्षा उपकरणों के साथ सी.सी.कैमरा, फस्र्ट एड किट बॉक्स, किराया भत्ता सुची लगाने निर्देशित किया गया। बस/ऑटो में चालक को निर्धारित गणवेष धारण कर वाहन चलाने, ऑटो को निर्धारित स्थानों पर ही खड़ी करने, क्षमता से अधिक सवारी नही बैठाने, वाहन संबंधी सभी दस्तावेज को अपने पास रखने,तथा यातायात के नियमों एवं संकेतो का पूर्ण रूप से पालन करने हेतु समझाईष दिया गया।

 पैदल मार्च चांदो चौक से पोस्ट ऑफिस चांदो रोड तक एवं चांदो चौक से चौपाटी तक रहा। इस कार्रवाई में नगर पालिका परिषद बलरामपुर एवं यातायात बलरामपुर से टीम साथ रहे।


अन्य पोस्ट